---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वंडर’ किड्स वैभव और आयुष को लेकर फ्लेमिंग की भविष्यवाणी, वर्ल्ड क्रिकेट को दी चेतावनी

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपरकिंग्स के 17 वर्षीय आयुष महात्रे ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया है. इसी के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दोनों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. खास बात ये है कि इस तारीफ में एक चेतावनी भी छिपी है. पढ़ें पूरी खबर...

Stephen Fleming on Ayush Mhatre
Stephen Fleming on Ayush Mhatre

आईपीएल 2025 में अब तक जो कुछ राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपरकिंग्स के आयुष महात्रे ने अपने बल्ले से दिखाया है, अगर वो सिर्फ ट्रेलर है. तो क्रिकेट के दूसरे मंचों पर दिखने वाली पूरी पिक्चर कैसी होगी, इसे लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दावा किया है कि ये दोनों खिलाड़ी, अब इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर की क्रिकेट खेलने की तैयारी कर चुके हैं.

बेंगलुरू के खिलाफ म्हात्रे का तूफान

आईपीएल में शनिवार की शाम आरसीबी और सीएसके के बीच बड़ा मैच खेला गया. इसी मैच में आयुष म्हात्रे ने बेमिसाल 94 रन की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. जब तक म्हात्रे बल्लेबाज़ी कर रहे थे सीएसके की जीत तय दिख रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही आरसीबी ने मैच में वापसी कर ली. म्हात्रे की इसी पारी पर मैच के बाद फ्लेमिंग ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी को भी बड़े स्तर का खिलाड़ी बताया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘ये दो खिलाड़ी दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ को डरा सकते हैं. इस तरह की निडर बल्लेबाज़ी देखना वाकई शानदार है. दोनों के पास वो स्किल्स हैं जो निडरता के साथ-साथ चाहिए होती हैं. ये स्किल्स दुनिया के बेस्ट गेंदबाज़ों के सामने भी कारगर हैं.’

---Advertisement---

फ्लेमिंग ने दी U19 टीमों को चेतावनी

आयुष म्हात्रे भले ही आरसीबी के खिलाफ अपना शतक बनाने से चूक गए हों. लेकिन राजस्थान के 14 साल के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने ज़रूर ये मंज़िल तय की. वैभव IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में सिर्फ 35 गेंदों में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने महज़ 35 गेंदों में 101 रन ठोक अपनी हुनर का लोहा पूरी दुनिया से मनवा लिया था. फ्लेमिंग ने तो वैभव और आयुष के लिए बड़ी भविष्यवाणी करते हुए अंडर-19 टीमों को चेतावनी भी जारी कर दी है. उन्होंने कहा, ‘चाहे आप 14 हों, 18 या 21, इन दोनों युवाओं की पारियां टॉप क्लास रही हैं. इनमें उम्र से कहीं ज़्यादा मैच्योरिटी दिखती है . अब मैं U19 विपक्षी टीमों को लेकर थोड़ा परेशान हो गया हूं. जब U19 वर्ल्ड कप आएगा तो उन्हें दो बेहद दमदार ओपनर्स का सामना करना पड़ेगा.’

---Advertisement---

फ्लेमिंग हुए महात्रे के मुरीद

आयुष महात्रे को चेन्नई सुपरकिंग्स के भविष्य की पीढ़ी का सितारा माना जा रहा है. फ्लेमिंग ने साफ किया उन्हें आयुष का खेल पहली नज़र में ही पसंद आ गया था. शुरुआती ट्रायल्स से ही आयुष ने से धोनी समेत पूरी CSK मैनेजमेंट इंप्रेस हो गई थी.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: मैक्सवेल के बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ये ‘मॉन्सटर’ बल्लेबाज, बरसाएगा छक्के!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.