---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को भेजने का फैसला किसका था? आते ही पलट दिया मैच

IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ गुजरात ने वाशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर भेज मैच पूरी तरह से पलट दिया. मैच के बाद खुद उन्होंने खुलासा किया कि उनको ऊपर भेजने का फैसला किसका था. पढ़ें पूरी खबर

Washington Sundar
Washington Sundar

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में गुजरात के खिलाड़ी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में हैदराबाद से आगे रहे. पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन पारियों के दम पर टीम ने बड़ी ही आसानी ने 17वें ओवर में जीत दर्ज कर ली. 

इस सीजन वाशिंगटन सुंदर पहली बार मैच में खेलते हुए दिखाई दिए. गेंदबाजी में तो उनको मौका नहीं मिल पाया लेकिन बल्लेबाजी में टीम ने उनको चौथे नंबर पर भेज कमाल की रणनीति दिखाई. इस प्लानिंग के पीछे किसका हाथ था खुद सुंदर ने मैच के बाद बताया.

चौथे नंबर पर भेजने का फैसला किसका था?

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आम तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात ने उनको चौथे नंबर पर उतार दिया. पिच को देखते हुए हेड कोच आशीष नेहरा ने ये फैसला किया और तरीका असरदार नजर आयी. सुंदर ने मैच के बाद बताया कि, ‘स्किपर ने मुझसे कहा कि जितना गहराई तक बल्लेबाजी कर सकते हो करो और टीम के लिए मैच खत्म करो. हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में ये ट्रेंड बन चुका है, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था तो 160-170 चेज करने में दिक्कत नहीं होती. शुरुआती 2 विकेट जल्द गिरने के बाद कोच ने मुझे चौथे नंबर पर जाने के लिए कहा. ये मेरे लिए बहुत खास मौका था और मुझे मिडिल ऑर्डर में खेल कर मजा आया.’

---Advertisement---

सुंदर की पारी ने एकतरफा किया मुकाबला

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए खास पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने आसान जीत हासिल की. जब टीम के 2 विकेट जल्दी गिर गए थे ऐसे में उन्होंने गिल के साथ पारी को संभालते हुए तेजी से आगे बढ़ाया. उन्होंने 29 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. 

ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ Jasprit Bumrah प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं? हेड कोच ने दिया दो टूक जवाब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.