IPL 2025: साल 2008 में शुरु हुए आईपीएल में हर साल कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसी तरह साल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल बनाया गया था. इसके तहत टीम में 12वें खिलाड़ी की भूमिका भी बढ़ गई थी. इस नियम के तहत टीम एक 11 खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी को अपनी सहूलियत के हिसाब से मैदान में उतार सकती है. ये खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकता है लेकिन उस खिलाड़ी के मैदान में उतरने पर एक खिलाड़ी को बाहर जाना होगा.
टॉस के वक्त ही प्लेइंग 11 के अलावा 5 खिलाड़ियों की एक लिस्ट भी तैयार की जाती है जो कि मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं. इसको लेकर एक नियम ये भी है कि अगर मैच में किसी वजह से 10 या उससे कम ओवरों का खेल होता है तो ये नियम लाू नहीं हो पाएगा. यानि टीमें इम्पैक्ट खिलाड़ी को मैदान पर नहीं उतार पाएंगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: कभी था बॉल बॉय और अब बन चुका है कप्तान, इस बार खिताब की रेस में सबसे आगे, जानें कौन?