---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘थोड़ी और फील्डिंग और रन होते तो GT पर दबाव होता’, दिल्ली कैपिटल्स की हार पर क्या बोले मुकेश कुमार

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस से 7 विकेट से हार मिली, जिस पर मुकेश कुमार ने फील्डिंग और रन बनाने में चूक को जिम्मेदार ठहराया. टीम अब अगले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जीत की तलाश में उतरेगी.

Mukesh Kumar

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान से नीचे खिसक गई. शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/8 का स्कोर बना सकी, जिसे गुजरात ने जोस बटलर (97* रन, 54 गेंद) और शेर्फेन रदरफोर्ड (41 रन, 34 गेंद) की शानदार पारियों के दम पर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया.

मुकेश कुमार ने दी प्रतिक्रिया

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर टीम ने फील्डिंग बेहतर की होती, कम रन लुटाए होते या 10-15 रन और बनाए होते, तो मुकाबला और बराबरी का हो सकता था. उन्होंने कहा,
“मैच अच्छा गया, लेकिन अगर हम कुछ कैच नहीं छोड़ते या 10-15 रन और बना लेते, तो मुकाबला दबाव में आ सकता था और परिणाम कुछ और हो सकता था.”

---Advertisement---

पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है दिल्ली

दिल्ली ने अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और दो में हार झेली है. टीम के 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामूली अंतर के कारण वह गुजरात टाइटंस से नीचे दूसरे स्थान पर है. मुकेश ने कहा कि हर मैच एक सीख देता है और इस मुकाबले से भी उन्होंने जाना कि किन विभागों में सुधार की जरूरत है.

लखनऊ से होगा अगला मुकाबला

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “हर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. इस मैच से हमने जाना कि किन क्षेत्रों में हम बेहतर कर सकते थे. उम्मीद थी जीतने की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब आगे बढ़ना है, गलतियों को सुधारना है और अगले मैच की तैयारी करनी है.” दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा, जहां टीम वापसी के इरादे से उतरेगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.