PBKS vs MI Qualifier 2: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा फाइनल? जानिए पूरा नियम
PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन अगर ये मैच बारिश से धुला तो फाइनल में कौन पहुंचेगा? आइए जानते हैं क्या हैं IPL के नियम.

PBKS vs MI Qualifier 2: शुक्रवार को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. अब मुंबई की टीम 1 जून को क्वालीफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में RCB का सामना करेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ये अहम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है. अगर बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा? क्या मैच रद्द होगा? कौन फाइनल में जाएगा? आइए जानते हैं क्या हैं IPL के नियम.
क्वालीफायर-2 में बारिश हुआ तो क्या होगा?
आईपीएल 2025 में कई मैच बारिश के भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अगर पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में भी बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा? बता दें कि, आईपीएल ने क्वालीफायर-2 और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर 1 जून को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता, तो अगले दिन यानी 2 जून को मैच खेला जाएगा.
अगर रिजर्व डे भी बारिश में धुला तो क्या होगा?
अगर रिजर्व डे यानी 2 जून को भी बारिश नहीं रुकी और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो फिर फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर होगा. यानी जो टीम लीग स्टेज में ज्यादा अंक लेकर आई थी, उसे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. ऐसे में 19 अंकों के साथ टॉप पर रहने वानी पंजाब किंग्स को फायदा मिलेगा और वे सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, अहमदाबाद में 1 जून को बारिश की संभावना सिर्फ 2% बताई जा रही है और हवाएं लगभग 20 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी. वहीं, 2 जून को थोड़ी ज्यादा बारिश की संभावना है और लगभग 25%. बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस पहले दिन ही पूरे मैच का आंनद उठा सकते हैं.
🚨 HARDIK vs SHREYAS IN QUALIFIER 2 IN IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/m4PlDvBWoQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2025
ये भी पढ़ें- IPL से गुजरात टाइटंस की ‘विदाई’ का सबसे बड़ा कारण बने राशिद खान, 18 करोड़ की फीस लेकर किया ‘काम-तमाम’!