IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. 22 मार्च को 18वें सीजन का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों की मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग मुंबई में होगी. जहां पर टूर्नामेंट से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा होगी. 20 मार्च को मुंबई के बीसीसीआई ऑफिस में बैठक होने वाली है. इसमें कप्तानों के साथ-साथ टीम के मैनेजर भी शामिल होंगे. बीसीसीआई ने इस बैठक के लिए सभी टीमों को एक ईमेल भी भेजा है. ये मीटिंग करीब 1 घंटे तक चलने वाली है और इस सीजन में हुए बदलाव के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही साथ सभी कप्तानों का फोटो शूट भी होगा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने बताया कैसे धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं पृथ्वी शॉ