IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होने जा रही है. BCCI ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच 29 और 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनके लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री 24 मई शाम 7 बजे से शुरू होगी. टिकट www.district.in वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. RuPay कार्ड यूज करने वालों को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा. क्वालीफायर-2 और फाइनल 1 और 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे. इन मैचों के टिकट 27 मई से बिकने शुरू होंगे. फिलहाल टिकट की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ग्रुप स्टेज में न्यूनतम दाम 1000 था, ऐसे में प्लेऑफ में कीमतें और बढ़ सकती हैं. गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ में हैं. अब देखना होगा कि कौन टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- Matthew Forde ने रचा इतिहास, सिर्फ 16 गेंदों में ठोकी ODI क्रिकेट की संयुक्त सबसे तेज फिफ्टी