---Advertisement---

क्रिकेट

IPL की किस टीम के पास हैं सबसे बड़ा फैन बेस? RCB, MI नहीं इस टीम की बोलती है तूती

IPL 2025: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल की किस टीम के पास सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है? पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2025

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के समाप्त होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. हाल ही में गुजरात टाइटंस ने 18वें सीजन की तैयारी को लेकर अपना कैंप आयोजित किया, जिसमें कई खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक, नए सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. फैंस क्रिकेट के इस महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आईपीएल 2025 में खिलाड़ी नए जोश के साथ मैदान पर उतरेंगे और चौके-छक्कों की बरसात करेंगे. लेकिन आज हम आपको आईपीएल की सभी 10 टीमों की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किस टीम के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

---Advertisement---

10. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स फैन फॉलोइंग के मामले में सबसे पीछे है. एलएसजी के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं एक्स (ट्विटर) पर 807K और फेसबुक पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तीनों प्लेटफॉर्म को मिलाकर टीम के कुल 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

9. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टीम फॉलोअर्स के मामले में 9वें नंबर पर है. उसके इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 608K और फेसबुक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तीनों प्लेटफॉर्म को मिलाकर गुजरात के पास कुल 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

---Advertisement---

8. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 12.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसमें इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 2.9 मिलियन और फेसबुक पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

7. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

पिछली बार की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की फैन फॉलोइंग ठीक-ठाक है. उनके इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 3.3 मिलियन और फेसबुक पर 6.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तीनों प्लेटफॉर्म को मिलाकर उनके पास कुल 14.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

6. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 2.6 मिलियन और फेसबुक पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तीनों प्लेटफॉर्म को मिलाकर दिल्ली के पास कुल 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

5. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

दिल्ली की तरह पंजाब किंग्स ने भी अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. साल 2014 में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई. पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर कुल 15.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसमें इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 3 मिलियन और फेसबुक पर 9 मिलियन फॉलोअर्स शामिल हैं.

4. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

अब तक तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके सोशल मीडिया पर कुल 28.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसमें इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 5.3 मिलियन और फेसबुक पर 17 मिलियन फॉलोअर्स शामिल हैं. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)

साल 2008 से अब तक 17 सीजन में तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी. आखिरी बार 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसमें इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 7.3 मिलियन और फेसबुक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कुल मिलाकर टीम के पास 33.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

2. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि, टीम के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था. फैन फॉलोइंग के मामले में मुंबई इंडियंस सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स से पीछे है. सोशल मीडिया पर उनके कुल 37.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसमें इंस्टाग्राम पर 15.1 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 8.2 मिलियन और फेसबुक पर 14 मिलियन फॉलोअर्स शामिल हैं.

1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है. उनके सोशल मीडिया पर कुल 41.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसमें इंस्टाग्राम पर 16.6 मिलियन, एक्स (ट्विटर) पर 10.7 मिलियन और फेसबुक पर 14 मिलियन फॉलोअर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL के महामुकाबले की तारीख आई, सीजन-18 में इस दिन होगा चेन्नई और मुंबई का मैच!

फैन फॉलोइंग में कौन है नंबर 1

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)- 41.3 मिलियन
  2. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 37.3 मिलियन
  3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) 33.3 मिलियन
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 28.8 मिलियन
  5. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 15.4 मिलियन
  6. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 15.6 मिलियन
  7. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 14.3 मिलियन
  8. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 12.7 मिलियन
  9. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 6.4 मिलियन
  10. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) 5.1 मिलियन

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कब जारी हो सकता है पूरा शेड्यूल? सामने आई ये तारीख

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

PCB
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कंगाल हुआ पाकिस्तान, खिलाड़ियों की मैच फीस में हो रही बड़ी कटौती

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है. इसके अलावा उनको मिलने वाली सुविधाएं भी कम की गई हैं.

View All Shorts