आईपीएल 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी 10 टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं. लेकिन इस सीजन कुछ दिग्गज टीमें लगातार हार का सामना कर रही हैं, जिससे उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन होता जा रहा है. वहीं कुछ टीमें जीत की लय पकड़ चुकी हैं और टॉप पर बनी हुई हैं. फिलहाल अंक तालिका में गुजरात टाइटंस सबसे ऊपर है. उन्होंने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और उनके खाते में 8 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज करते हुए 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और उनके भी 6 अंक हैं. पंजाब किंग्स ने 6 में से 3 जीत के साथ 6 अंक हासिल किए हैं और पांचवें स्थान पर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है, जिन्होंने 2 मैच जीते हैं.
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत बेहद खराब है. मुंबई और सीएसके दोनों के पास 2 अंक हैं और वे क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं. वहीं हैदराबाद भी सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और 2 अंकों के साथ आखिरी यानी दसवें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स की फॉर्म भी गिरती नजर आ रही है और अब वे भी निचली टीमों की कैटेगरी में आने लगे हैं. प्लेऑफ का मीटर क्या कहता है? जानने के लिए देखें हमारा वीडियो विश्लेषण..
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी टीम