IPL 2025: आईपीएल का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्वाइंट्स टेबल की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो रही है. इसी के साथ पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस भी मजेदार हो चुकी है. इसमें हर मैच के बाद कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है. 18वें मैच के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में निकोलस पूरन टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने 4 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 201 रन बनाए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में साईं सुदर्शन और मिचेल मार्श का नाम है.
पर्पल कैप की रेस में फिलहाल सबसे ऊपर सीएसके के नूर अहमद का नाम है. उनके नाम 4 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है. उन्होंने 3 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके हैं. आगामी टूर्नामेंट में हर मैच के साथ इस लिस्ट में बदलाव होते दिखाई देंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘अरे सर आपके पास लॉर्ड है…’ रोहित की ये बात सुन LSG के मालिक संजीव गोयनका हो जाएंगे टेंशन फ्री