IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. आईपीएल की सभी दस टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. इसकी तस्वीर सामने आई है. लेकिन धोनी की इस तस्वीर में कुछ ऐसा है, जो सबकी ध्यान खींच रहा है.
धोनी जिस बल्ले से प्रैक्टिस कर रहे थे, उस बैट पर एक खास स्टीकर लगा हुआ था. ये उसी कंपनी का स्टीकर है, जिसके मालिक सोमी मोदी हैं. धोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
MS Dhoni and the Iconic Six hitting Pose !! 💛 pic.twitter.com/AJB56b6phJ
— 🎰 (@StanMSD) March 1, 2025
महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा से अपने दोस्तों का सच्चा साथी माना जाता है. वह अपने करीबियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में उन्हें एक खास स्टिकर लगे बैट के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया. यह स्टिकर रांची की ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ नामक दुकान का था, जो उनके घनिष्ठ मित्र परमजीत सिंह की है. परमजीत वही शख्स हैं, जिन्होंने धोनी को पहली स्पॉन्सरशिप दिलाने के लिए काफी मेहनत की थी. ऐसे में आईपीएल 2024 से पहले धोनी ने अपने इस पुराने दोस्त को खास तोहफा दिया.
पुराने रिश्तों को निभाने वाले धोनी
धोनी न केवल अपने दोस्तों को याद रखते हैं, बल्कि उन कंपनियों के प्रति भी वफादार रहते हैं, जिन्होंने उनके करियर के शुरुआती दिनों में साथ दिया था. ‘बीट ऑल स्पोर्ट्स’ (BAS) कंपनी ने धोनी को पहली स्पॉन्सरशिप दी थी. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपने बैट पर इसी कंपनी का लोगो लगाया था. और इसके बदले उन्होंने एक रुपया भी नहीं लिया.
धोनी ने करोड़ों की डील को ठुकरा दिया
BAS कंपनी के मालिक सोमी कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि धोनी को इस सौदे के बदले भारी रकम की पेशकश की गई थी. लेकिन धोनी ने इसे ठुकरा दिया और सिर्फ इतना कहा, ‘अपने स्टिकर मेरे बैट पर लगाकर भेज दो.’ जब कोहली ने उन्हें मनाने की कोशिश की तो धोनी अडिग रहे.
सोमी कोहली ने आगे बताया कि उन्होंने धोनी की पत्नी साक्षी, उनके माता-पिता, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट और दोस्त परमजीत सिंह से भी अनुरोध किया था कि वे धोनी को इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहें. लेकिन धोनी अपने फैसले पर कायम रहे और साफ कह दिया, ‘यह मेरा निर्णय है और मैं इसे नहीं बदलूंगा.’
ये भी पढ़ें:- IML T20 लीग में भारतीय गेंदबाज का जलवा, झटकी हैट्रिक, दिग्गज बल्लेबाजों को दिखाई पवेलियन की राह