IPL 2025: आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में 24 साल के विग्नेश पुथुर का जलवा दिखा. अब सीजन 18 के चौथे मुकाबले में एक और युवा खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में 20 वर्ष के विपराज निगम छा गए. निगम ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही अहम भूमिका निभाई. आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर विपराज निगम ने ही दिल्ली की टीम को 1 विकेट से मुकाबला जीता दिया.
You search Vipraj Nigam. But you’ll find a fighter 👊 pic.twitter.com/O9dlT2QVrd
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
विपराज निगम डेब्यू मैच में ही छाए
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम को बहुत अच्छा स्टार्ट मिला. 46 रनों के स्कोर पर एडन मार्क्रम का विकेट युवा विपराज निगम को मिला. गेंद के साथ विपराज निगम ने 2 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. विपराज को एक विकेट और भी मिलता लेकिन उनकी गेंद पर समीर रिजवी ने निकोलस पूरन का आसान सा कैच ड्राप कर दिया.
कैच छोड़ने के बाद पूरन ने विपराज को छक्का भी जड़ा. गेंद के साथ छाप छोड़ने के बाद विपराज को बल्ले के साथ भी टीम के लिए योगदान देने का मौका मिला. लखनऊ के 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. विपराज ने बल्ले के साथ सिर्फ 15 गेंदों में ही 39 रनों की शानदार पारी खेली. निगम ने 260 रनों की स्ट्राइक रेट से खेलते अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विग्नेश पुथुर ने मैदान के बाहर अपने संस्कार से सबको बनाया दीवाना, नीता अंबानी ने दिया अवॉर्ड
यूपी के हैं विपराज निगम
उत्तर प्रदेश से आने वाले विपराज निगम को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था. निगम ने पहले ही मुकाबले में पैसा वसूल प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया. निगम ने घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में निगम ने 7 मैच में 8 विकेट लिए थे.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताया था. निगम ने 3 फर्स्ट क्लास मैच में 13 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही मौका पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दिया है. लिस्ट ए में 5 मैच खेलकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. विपराज अपनी इस पारी के बदौलत अब दिल्ली टीम के लिए आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गंभीर-कोहली के खास क्लब में हुए एंट्री