IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. सभी टीमें रेडी हैं. दिल्ली को छोड़क बाकी सभी टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. पिछले सीजन फाइनल में इस टीम को केकेआर ने हरा दिया था. 18वें सीजन से ठीक पहले इस टीम में साउथ अफ्रीका के उभरते सितारे विहान मुल्डर की एंट्री हुई है, उन्हें ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
कौन हैं वियान मुल्डर
वियान मुलडर 27 साल के हैं. यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से आता है. वियान के पास गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करने की क्षमता है.वो एक बढ़िया ऑलराउंडर हैं. अब तक अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट में 589 रन बना चुके हैं, जबकि 30 विकेट भी निकाले हैं. वनडे के 24 मैचों में 268 रन बनाए और 21 विकेट निकाले. नहीं टी20 के 11 मैचों में 8 विकेट लिए और 105 रन बनाए.
🚨 BRYDON CARSE RULED OUT OF THE IPL 2025 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 6, 2025
– Wiaan Mulder replaces Carse in the Sunrisers Hyderabad team for IPL 2025. pic.twitter.com/kcnGiSbM7K
SA20 में Durban’s Super Giants के लिए खेलते हैं वियान मुल्डर
दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर वियान साउथ अफ्रीका टी20 लीग की डरबन सुपर जायंट्स टीम के लिए खेलते हैं. 2025 के सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 24.16 की औसत से 145 रन बनाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 118.85 रहा था. वहीं सिर्फ एक विकेट मिला था. भले ही वियान के यह आंकड़े बेहतर ना हों, लेकिन उनके पास बढ़िया काबिलियत है.
IPL 2025 के लिए SRH का स्क्वाड
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami Roza Fast Controversy: मोहम्मद शमी को लेकर खड़ा हुआ नया बवाल
ये भी पढ़ें: CT 2025: टीम इंडिया के निशाने पर 25 साल ‘पुराना’ शिकार