IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में मजबूत नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी टीम के लिए बड़ी परेशानी बनकर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच में उनको बैक इंजरी हो गई थी और इसके बाद से ही वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन फिलहाल वो कब वापसी करेंगे इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में कप्तान हार्दिक को टीम में उनके विकल्प तलाशने होंगे. ये देखना दिलचस्प होगी की वो किस खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे. आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को बुमराह की जगह टीम में मिल सकता है मौका.
Mumbai Indians head coach Mahela Jayawardene confirmed that Jasprit Bumrah is still at the NCA, recovering from the back injury he suffered during the 2024-25 Border-Gavaskar Trophy.
Read more ➡️ https://t.co/AtRpRY23UH pic.twitter.com/KX4HEarXzc---Advertisement---— Wisden India (@WisdenIndia) March 19, 2025
रीस टॉपली को मिल सकता है मौका
बुमराह के बाहर होने से हार्दिक पांड्या इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉपली को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. टॉपली को टीम ने इस सीजन के लिए 75 लाख रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में वो आरसीबी के लिए खेल रहे थे. आईपीएल में उन्होंने अब तक केवल 5 मैच ही खेले हैं लेकिन बुमराह की जगह वो टीम में फिट बैठ सकते हैं.
कॉर्बिन बॉश की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश इस टीम में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े हैं. लिजाड विलियम्स के इंजर्ड होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से जोड़ा है. बुमराह की जगह उनको भी हार्दिक प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं. तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बॉश टीम को बल्लेबाजी में भी गहराई देने का काम कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 8 मैच खेलते हुए उन्होंने 11 विकेट झटके थे.
अर्जुन तेंदुलकर हैं सबसे बड़े दावेदार
ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर बुमराह की इंजरी के बाद मुंबई की टीम में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार हैं. वो साल 2023 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि अभी तक उन्हें टीम की तरफ से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. 5 मैच खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट ही झटके हैं लेकिन इस सीजन में उनको टीम ज्यादा मौके दे सकती है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे 2 मैच विनर, मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन