IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं करेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह पहले मुकाबले में खेलते हुए भी नहीं दिखेंगे. ऐसे में मुंबई के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि नए सीजन का आगाज किसकी कप्तानी में किया जाए? क्योंकि पहले मैच के लिए पांड्या उपलब्ध नहीं रहेंगे. पिछले साल मुंबई के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के लिए पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया था. नए सीजन में मुंबई का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगा? इस रेस में टीम के दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. इन्हीं दोनों में से किसी एक को पहले मैच के लिए टीम की कमान मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- ‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है’, अनोखे अंदाज में RCB कैंप पहुंचे विराट कोहली, देखें VIDEO