IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं. इन दोनों मैचों के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसने दर्शकों को ध्यान आकर्षित किया.
लाइव मैच के दौरान अंपायर बल्लेबाजों का बल्ला जांचते हुए नजर आए, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. लेकिन ऐसा क्यों और किसलिए हुआ? आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह.
इन खिलाड़ियों का बल्ला किया गया चेक
राजस्थान बनाम बेंगलुरु मैच में दो खिलाड़ी फिल सॉल्ट और शिमरोन हेटमायर का बैट चेक किया गया. पहले RR की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब यशस्वी जायसवाल आउट हो गए और हेटमायर बैटिंग करने उतरे तब उनके बल्ले का माप जांचा गया. इसके लिए अंपायर ने खेल को कुछ देर के लिए रोका और एक बैट गेज से हेटमायर का बल्ला चेक किया.
इसके बाद RCB के ओपनर फिल सॉल्ट के बैट की भी जांच की गई. उनका बल्ला भी उसी तरह से एक बैट गेज से मापा गया.
वहीं, दिन के दूसरे मैच MI के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला भी चेक किया गया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार्दिक जैसे ही मैदान पर बैटिंग करने पहुंचे, अंपायर ने उनके बल्ले का मापा जांचा. इसको देखकर फैंस भी थोड़ा हैरान रह गए, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं थी. दरअसल, ये एक रूटीन चेक था, जिसे IPL के नियमों के तहत किया जाता है.
क्या है बैट चेकिंग का नियम?
IPL के “लॉ 5.7” के मुताबिक हर प्लेयर का बैट एक तय मापदंड में होना चाहिए. अगर किसी खिलाड़ी का बैट इन मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो उसे कोई पेनल्टी या पॉइंट्स की कटौती नहीं होती. बस बैट बदलने के लिए कहा जाता है. बल्ले को “बैट गेज” नाम की एक खास फ्रेम से होकर पास होना होता है. इसी गेज से चेक किया जाता है कि बैट ओवरसाइज तो नहीं. जांच में तीनों खिलाड़ियों के बैट पूरी तरह नियमों के मुताबिक थे, इसलिए किसी को भी बैट बदलने की जरूरत नहीं पड़ी.
बैट की माप कैसी होनी चाहिए?
- कुल लंबाई (हैंडल समेत): ज्यादा से ज्यादा 38 इंच (96.52 सेमी).
- चौड़ाई: 4.25 इंच (10.8 सेमी).
- गहराई: 2.64 इंच (6.7 सेमी).
- किनारों की मोटाई: 1.56 इंच (4.0 सेमी).
- हैंडल की लंबाई: बैट की कुल लंबाई का 52% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- ब्लेड पर किसी भी कवर की मोटाई: 0.04 इंच (0.1 सेमी) से ज्यादा नहीं.
- बैट का टो (नीचे का हिस्सा) पर प्रोटेक्टिव लेयर: 0.12 इंच (0.3 सेमी) से ज्यादा नहीं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK को मिल गया ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट! इस दिन टीम में शामिल होगा ये 17 साल का खिलाड़ी