IPL 2025: मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच मुकाबले शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इस मैच में गुजरात की टीम में कगिसो रबाडा की वापसी की उम्मीद थी लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बन पाई है. तेज गेंदबाज रबाडा एक महीने के बैन के बाद लौट रहे हैं. एसए20 में हुए डोप टेस्ट के दौरान वो पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते उन पर बैन लगा था. आईपीएल खेलने के लिए वो भारत आए थे लेकिन केवल 2 मैच खेलने के बाद वो वापस साउथ अफ्रीका लौट गए थे. वापसी के बाद भी वो मुंबई के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं खुद कप्तान गिल ने बताया है.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
Kagiso Rabada has served his 1 month ban and is available to play the rest of the IPL as well as the WTC Final
Rabada failed a doping test, for the use of a recreational drug, on 21 January and was notified about the result on 1 April 2025
So, back to it pic.twitter.com/KhfNxTP9CN---Advertisement---— Werner (@Werries_) May 5, 2025
प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हैं कगिसो रबाडा?
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का दम रखते हैं. किसी भी लीग में अगर वो होते हैं तो प्लेइंग 11 में जरूर खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन गुजरात ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा है. शुभमन गिल ने इसपर कहा, “रबाडा की स्क्वाड में वापसी हो चुकी है लेकिन उनको कुछ प्रैक्टिस सेशन की जरूरत है. कुछ मैचों के बाद वो पूरी तरह से लय में लौट आएंगे.”
रबाडा का आईपीएल में प्रदर्शन
कगिसो रबाडा को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वो पंजाब और दिल्ली जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन खेले 2 मैचों में वो कुछ खास रंग में नजर नहीं आए थे और केवल 2 विकेट ही हासिल कर पाए थे.
आईपीएल में अब तक 82 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 119 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी 8.50 का रहा है और वो 6 बार एक पारी में 4 विकेट हासिल करने का कारनामा कर चुके हैं. दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 सीजन में 70 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़िए- ‘हिंदुस्तान का क्रिकेट किसी की जागीर नहीं’, इंग्लैंड दौरे से पहले क्यों भड़के गौतम गंभीर, वीडियो वायरल!