IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. आरसीबी की टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है और इस मैच में जीत के साथ टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी दूसरी तरफ राजस्थान की कप्तानी रियान पराग के हाथों में होगी. संजू सैमसन इस मुकाबले में भी नहीं खेल रहे हैं. पराग ने टॉस जीतने के बाद बताया कि संजू इस मैच का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. आइए आपको भी बताते हैं.
Feel for Sanju Samson 💔
he’s giving his all again and this team still finds a way to break him.
Man carried @rajasthanroyals on his shoulder everytime in tough situations was looking in sublime touch with 31(19)* if he didn't get injured RR would've won the match easily. pic.twitter.com/NqgO2OmfQg---Advertisement---— 🧢🩷 (@Rosh_met_Sanju) April 19, 2025
क्यों नहीं खेल रहे संजू सैमसन?
संजू सैमसन ने बतौर बल्लेबाज इस सीजन में खेलने की शुरुआत की थी. 3 मैचों के बाद उन्होंने टीम की कमान संभाली लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में उनको इंजरी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा था. कोच राहुल द्रविड़ पहले भी बता चुके हैं कि वो आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.
द्रविड़ ने कहा, “संजू को दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान परेशानी महसूस हुई थी। वह पिछले मैच या इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं थे और हमारे मेडिकल स्टाफ ने उन्हें खेलने से मना कर दिया था।”
टॉस के बाद संजू को लेकर बोले रियान पराग
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. संजू के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने कहा ‘संजू भाई इंजरी से रिकवर हो रहे और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही वो टीम के साथ वापसी करेंगे.’
Sanju Samson in huge pain, he is retired hurt – 31* from just 19 balls.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2025
– Hope he comes back soon 🤞 pic.twitter.com/Qx7YogGEFQ
रियान पराग की कप्तानी में इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनकी कप्तानी में टीम ने अपना पिछला मुकाबला भी गंवा दिया था. बल्ले से बी वो कुछ खास रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. अगर इस मैच में वो टीम को वापसी नहीं करवा पाए तो सायद प्लेऑफ में एंट्री के लिए देर ना हो जाए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: प्लेऑफ के लिए बढ़ी राजस्थान की टेंशन, RCB के खिलाफ होगा आखिरी मौका!