IPL 2025: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज और अगले AB डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस एक बार फिर चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही ब्रेविस को हैम्पशायर क्रिकेट ने साइन किया था और अब उन्होंने आईपीएल 2025 के मिड सीजन में अपने कमबैक का हिंट दे दिया है.
मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ब्रेविस को कोई खरीदार नहीं मिला था. लेकिन अब लगता है कि ब्रेविस इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी में नजर आएंगे. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर इस बात के संकेत दिए हैं.
CSK में ब्रेविस की एंट्री की अफवाहें क्यों?
दरअसल, डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एक पीले रंग की खाली तस्वीर शेयर की है. इस स्टोरी में कोई कैप्शन नहीं है फिर भी इंटरनेट पर हंगामा मच गया. यह अफवाहें इसलिए भी उड़ रही हैं क्योंकि CSK का सीजन अभी तक बहुत खराब रहा है और उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि ब्रेविस को CSK ने SOS कॉल भेजा है. हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.
INSTAGRAM POST OF DEWALD BREVIS 👀 pic.twitter.com/aPB8em4cdK
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2025
Dewald Brevis Does a Stokesy 💛 But Still Don’t Know Who is He Replacing in CSK 😅 Maybe It Could also be for Hampshire for T20 Blast 😅 pic.twitter.com/qUbW4gT3Az
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) April 18, 2025
टी20 लीगों में मचा चुके हैं धमाल
डेवाल्ड ब्रेविस पहली बार 2022 ICC अंडर-19 विश्व कप के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में 506 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने जल्द ही दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा और सब उन्हें नया ABD कहने लगे. इसके बाद दुनिया भर की T20 लीग्स में उन्हें मौका मिलने लगा.
ब्रेविस अब तक MI (IPL), MI न्यूयॉर्क (MLC), सेंट किट्स (CPL), सैम्प आर्मी (T10) जैसे टीमों में धमाल मचा चुका है. SA20 2025 में ब्रेविस 291 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. ब्रेविस ने अपने टी20 करियर में अब तक 81 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.27 की औसत और 144.93 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं.
CSK को क्यों चाहिए ब्रेविस?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है. टीम ने अब तक खेले 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने टीम को और मुश्किल में डाल दिया है. चोट के कारण ऋतुराज के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एमएस धोनी फिर से कप्तान बनाया गया.
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया जरूर है, लेकिन टीम को एक बिग हिटर की सख्त जरूरत है और ब्रेविस इस रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं. CSK का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday IPL: 2008 से चला आ रहा कारवां; ये 4 खिलाड़ी हैं Real ‘OG’, हर सीजन में मचाया है धमाल