IPL 2025: हार्दिक का साथ देने MI में लौट आया विस्फोटक खिलाड़ी, मिडिल ऑर्डर में करता है चौके-छक्कों की बारिश
IPL 2025 के फिर से शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ी मजबूती मिली है, क्योंकि विस्फोटक ऑलराउंडर विल जैक्स टीम से दोबारा जुड़ गए हैं. मिडिल ऑर्डर में उनकी वापसी से MI की प्लेऑफ की उम्मीदों को बल मिलेगा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स भारत लौट रहे हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की पुष्टि की है कि वह टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिए तैयार हैं. जैक्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिससे साफ हो गया कि वे मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. सुरक्षा कारणों से कई विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश भेज दिया गया था, जिससे टूर्नामेंट के फिर से स्टार्ट होने को लेकर कई फ्रेंचाइजियों में अनिश्चितता का माहौल था.
WILL JACKS IS COMING TO INDIA. 🇮🇳 pic.twitter.com/n4Q7LCXZLy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2025
चौथे स्थान पर है मुंबई इंडियंस
विल जैक्स की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम मानी जा रही है. मुंबई इस समय 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. मौजूदा हालात में जैक्स उन गिने-चुने विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी वापसी की पुष्टि की है.
इस बीच कई ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, जो आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का हिस्सा हैं, उन्होंने आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों से नाम वापस ले लिया है.
मुंंबई इंडियंस को मिलेगी ताकत
भले ही विल जैक्स ने इस सीजन में बल्ले से कोई धमाकेदार प्रदर्शन न किया हो, लेकिन उन्होंने 11 मैचों में 195 रन और 5 विकेट लेकर टीम में उपयोगी योगदान दिया है. मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी दो लीग मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं, जहां लगातार जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.
17 मई से फिर शुरू हो रहा टूर्नामेंट
आईपीएल 2025 अब 17 मई से फिर शुरू होगा, जहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि, कई टीमों को अब भी अपने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है. मिचेल स्टार्क और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे बड़े नाम पहले ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भी शेष मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेगी.
ऐसे में प्लेऑफ की होड़ में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी या गैरमौजूदगी निर्णायक साबित हो सकती है. फ्रेंचाइज़ियों को अब या तो नए विकल्प तलाशने होंगे या मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनानी होगी.
ये भी पढ़ें:- Team India Captaincy: किसे बनना चाहिए नया टेस्ट कप्तान? वसीम जाफर ने नहीं लिया शुभमन का नाम