IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. रविवार (12 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आईपीएल का शुभारंभ 23 मार्च से होगा. हालांकि, पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है.
राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड की आम मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव के चयन का था. देवजीत सैकिया को सचिव चुना गया. इस दौरान उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू को लेकर भी बातचीत की और कहा कि जगह लगभग तय हो गया है. जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान को लेकर कहा कि उसके लिए 18-19 को मीटिंग होगी, जिसके बाद टीम का ऐलान होगा.
#WATCH | Mumbai: BCCI Vice President Rajeev Shukla says, "Devajit Saikia elected new BCCI secretary and Prabhtej Singh Bhatia elects as BCCI treasurer…IPL is going to start from 23rd March…" pic.twitter.com/Jd6x7U8Hou
— ANI (@ANI) January 12, 2025
आईपीएल 2025 के पूरे शेड्यूल का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन यह तय हो गया है कि 23 मार्च से 18वें सीजन का आगाज हो जाएगा. कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी.
आईपीएल 2025 की सभी दस टीमें
1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royals Challengers Bengaluru)
4. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
5. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
6. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
7. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
8. लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants)
9. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
10. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
नवंबर 2024 में हुई थी मेगा निलामी
आईपीएल 2025 के लिए सउदी अरब के जेद्दा में नवंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था. जिसमें सभी दस टीमों ने कुल 182 खिलाड़ियों पर 640 करोड़ रुपये खर्च किये थे. ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.5 करोड़) निलामी में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर थे.
ये भी पढ़ें:- IRA Jadhav: उम्र 14 साल, 42 चौके 16 छक्के, 346 रन ठोककर मचाई तबाही, मंधाना का रिकॉर्ड ध्वस्त