IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. 22 मार्च से क्रिकेट के इस लीग की शुरुआत हो जाएगी. करीब दो महीनों तक क्रिकेट का यह मेला चलेगा, जिसमें कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 की तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं. कई टीमें ऐसी हैं, जो अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं और आरसीबी भी इस साल ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
आईपीएल 2025 में आरसीबी अपने ट्रॉफी की जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी. साल 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि, टीम फाइनल तक जरूर पहुंची है, लेकिन जीत नसीब नहीं हो पाई. इस बार टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम को इस बार ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करेंगे.
Spin 2️⃣ Win! 😵💫👊
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 13, 2025
𝑲𝒓𝒖𝒏 𝑭𝒖 𝒂𝒏𝒅 𝑺𝒘𝒂𝒑 𝒁𝒂𝒑 are ready to spin the batters in their trap. 🪤 #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/0CQviEYxkN
5 खिलाड़ी जो पहले जीते चुके हैं खिताब
- क्रुणाल पांड्या- 2019 (MI)
- फिल सॉल्ट- 2024 (KKR)
- सुयश शर्मा- 2024 (KKR)
- यश दयाल- 2022 (GT)
- भुवनेश्वर कुमार- 2016 (SRH)
क्रुणाल पांड्या- 2019 (MI)
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आईपीएल विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं. साल 2019 में जब मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था, तो पांड्या उस टीम का हिस्सा थे. पांड्या मुंबई से निकलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंचे थे. अब नए सीजन में वह आरसीबी में नए तेवर में दिखेंगे. आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि पांड्या खिताब जीताएंगे.
फिल सॉल्ट- 2024 (KKR)
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी फिल सॉल्ट आईपीएल के नए सीजन में आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे. पिछले सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए ओपनिंग की थी. 2024 में केकेआर चैंपियन बनी थी. जिस तरीके से केकेआर के लिए उन्होंने खेला था, आरसीबी को उम्मीद होगी कि वह उसी लय में नए सीजन में खेलेंगे.
सुयश शर्मा- 2024 (KKR)
सुयश शर्मा भी पिछले सीजन तक केकेआर में थे, लेकिन इस बार वह रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा हैं. सुयश शर्मा चैंपियन टीम के सदस्य रह चुके हैं और उनके पास आईपीएल के बड़े मुकाबलों का अनुभव है. इस अनुभव के साथ वह आरसीबी को इस साल खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनकी गेंदबाजी और खेल की समझ टीम को मजबूत बनाएगी और आरसीबी को ट्रॉफी की ओर अग्रसर करने में मदद कर सकती है.
यश दयाल- 2022 (GT)
गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल 2022 में अपने पहले सीजन में चैंपियन बनी थी. यश दयाल चैंपियन गुजरात टीम के सदस्य रह चुके हैं. वो भी नए सीजन में आरसीबी को खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार- 2016 (SRH)
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. साल 2016 में चैंपियन बनने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अहम प्लेयर रह चुके भुवनेश्वर कुमार नए सीजन में आरसीबी के लिए गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे. फैंस को एक बार फिर से उनकी धारदार गेंदबाजी देखने को मिलेगी और वह आरसीबी को खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनके अनुभव और पेस के साथ, आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती मिलेगी और टीम को जीत की ओर अग्रसर करेगा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: शिद्दत हो तो ऐसी, बैसाखी के सहारे ट्रेनिंग कैंप पहुंचे राहुल द्रविड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड टीम को लगा एक और बड़ा झटका, मैच विनर गेंदबाज हुआ 4 महीने के लिए बाहर