IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज यानी 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी में थी, लेकिन उसे परमिशन नहीं मिली है. इसका मतबल है कि बेंगलुरु की सड़कों पर विजय यात्रा नहीं निकलेगी. बेंगलुरु की पुलिस ने RCB की टीम को विक्ट्री परेड की इजाजत नहीं दी है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो.
3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने कमाल का खेल दिखाया और पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देकर खिताब जीता. पूरे 18 सालों में आरसीबी पहली बार खिताब जीतने में सफल रही है. यह जीत उसके लिए बेहद खास है. आरसीबी इससे पहले तीन फाइनल हार चुकी थी, लेकिन चौथी बार उसने जीत हासिल करके सालों का सूखा खत्म कर दिया.
Bengaluru traffic police: RCB felicitation at Chinnaswamy Stadium from 5–6pm
— ChristinMathewPhilip (@ChristinMP_) June 4, 2025
Entry only for ticket/pass holders.
No victory parade.
Limited parking—use Metro/public transport.
Avoid CBD area between 3–8pm@blrcitytraffic pic.twitter.com/cUviH10Rfz
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखा गया है सम्मान समारोह
खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु की टीम 4 जून की दोहपर 1 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाना है. इस सेरेमनी के लिए स्टेडियम में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास Pass या टिकट होगा. बेंगलुरु पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास पार्किंग की सुविधा कम है, इसलिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
🚨 RCB Victory Parade in Bengaluru ‼️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
This one’s for you, 12th Man Army.
For every cheer, every tear, every year.
𝐋𝐨𝐲𝐚𝐥𝐭𝐲 𝐢𝐬 𝐑𝐨𝐲𝐚𝐥𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲, 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐫𝐨𝐰𝐧 𝐢𝐬 𝐲𝐨𝐮𝐫𝐬.🏆
More details soon… pic.twitter.com/fMWuCGkVWX
ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का लेखा जोखा…
अगर फाइनल मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन तक पहुंच सकी. पंजाब के लिए आखिरी बॉल तक शशांक सिंह लड़ते रहे, जिन्होंने 30 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 61 रन बनाए, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके, क्योंकि ओवर पूरे हो चुके थे. जैसे ही आरसीबी जीती तो विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे, वहीं पंजाब का खेमा निराश था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप