---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: बेंगलुरु की सड़कों पर नहीं मनेगा जश्न, RCB की Victory parade हुई कैंसिल

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी की जीत का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. आज यानी 4 जून को बेंगलुरु की सड़कों पर विक्ट्री परेड निकाली जानी थी, लेकिन अब खबर आई है कि चैंपियन टीम की विक्ट्री परेड कैंसिल कर दी गई है.

RCB victory parade
RCB victory parade

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज यानी 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी में थी, लेकिन उसे परमिशन नहीं मिली है. इसका मतबल है कि बेंगलुरु की सड़कों पर विजय यात्रा नहीं निकलेगी. बेंगलुरु की पुलिस ने RCB की टीम को विक्ट्री परेड की इजाजत नहीं दी है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो.

3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने कमाल का खेल दिखाया और पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देकर खिताब जीता. पूरे 18 सालों में आरसीबी पहली बार खिताब जीतने में सफल रही है. यह जीत उसके लिए बेहद खास है. आरसीबी इससे पहले तीन फाइनल हार चुकी थी, लेकिन चौथी बार उसने जीत हासिल करके सालों का सूखा खत्म कर दिया.

---Advertisement---

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखा गया है सम्मान समारोह

खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु की टीम 4 जून की दोहपर 1 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाना है. इस सेरेमनी के लिए स्टेडियम में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास Pass या टिकट होगा. बेंगलुरु पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास पार्किंग की सुविधा कम है, इसलिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

---Advertisement---

ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का लेखा जोखा…

अगर फाइनल मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन तक पहुंच सकी. पंजाब के लिए आखिरी बॉल तक शशांक सिंह लड़ते रहे, जिन्होंने 30 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 61 रन बनाए, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके, क्योंकि ओवर पूरे हो चुके थे. जैसे ही आरसीबी जीती तो विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे, वहीं पंजाब का खेमा निराश था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप

IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts