IPL 2025: टॉप 2 में पहुंचने के लिए 5 टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानें क्या मिलेगा फायदा?
IPL 2025: मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर ये सीजन रोमांच से भर दिया है. टॉप 2 में खत्म करने के लिए अब 5 टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि क्या बन रहे हैं समीकरण

IPL 2025: आईपीएल की रोमांच अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. लीग मैच खत्म होने की कगार पर हैं और सभी टीमों के लिए लगभग 3-4 मैच ही बचे हैं. पवाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों को प्लेऑफ में जगह मिल पाती है. इसके बाद भी सभी टीमों को टॉप 2 की जगह ही क्यों पसंद आती है. ये हम आपको आगे बताएंगे.
इस सीजन की बात करें तो फिलहाल पवाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर पहुंचने के लिए 5 टीमों के बीच जंग होती हुई नजर आ रही है. ये टीमें कौन सी हैं और इन सब में से खिताब कौन सी टीम जीत सकती है आइए जानने की कोशिश करते हैं.
टॉप 2 में पहुंचने की जंग हुई तेज
राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच गई है. टीम के पास 11 मैचों में 14 अंक हो चुके हैं. 10 मैचों में 7 जीत के साथ आरसीबी दूसरे स्थान पर है. इनके अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी टॉप 2 की रेस में बनी हुई हैं.
Wins required to reach 18 points (Probable cut-off to finish in Top 2):
RCB – 2 in 4 matches.
MI – 2 in 3 matches.
GT – 3 in 5 matches.
PBKS – 3 in 4 matches (19 Points).
DC – 3 in 4 matches. pic.twitter.com/FK8BL1nbXr---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
मुंबई को ये सीजन अहर टॉप 2 में खत्म करना है तो बाकी बचे 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करनी होगी. आरसीबी को 4 मैचों में से 2 में जीत हासिल करनी होगी. गुजरात के पास भी 5 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में 3 मैच जीतकर टीम टॉप 2 में शामिल हो सकती है. पंजाब और दिल्ली को भी 4 मैचों में से कम से कम 3 में जीत दर्ज करनी होगी.
A ball boy touched Rohit Sharma's feet, Rohit acknowledged the young boy. ❤️ pic.twitter.com/V1NM9fk7PU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025
टॉप 2 के फायदे क्या हैं?
हर टीम पवाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर ही खत्म करना चाहती है. इसका टीम को सीधा फायदा भी मिलता है. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद 1 क्वालीफायर और 2 एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाते हैं. टॉप 2 टीमें क्वालीफायर खेलती हैं और पहले एलिमिनेटर 3-4 नंबर वाली टीमों के बीच होता है.
क्वालीफायर में जीतने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेती है तो वहीं हारने वाली टीम को एक मौका और दिया जाता है. एलिमिनेटर 2 में इस टीम का सामना एलिमिनेटर 1 में जीती हुई टीम से होता है और जो इस मैच को जीतता है वो फाइनल में जगह बना पाता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 172 का स्ट्राइक रेट, 13 विकेट, हार्दिक पांड्या ने कुछ इस अंदाज में बदली MI की किस्मत