IPL 2025: 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ भी पंजाब किंग्स ने मचाया धमाल, कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऐसे किया कमाल
IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुल 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ खेलकर इस सीजन में अपनी टीम को टॉप पर पहुंचाया है. अनकैप्ड खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी के लिए धमाल मचाया है.
IPL 2025: साल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम ने आखिरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी और फाइनल खेला था. फाइनल में पंजाब को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसके 11 सालों के बाद अब पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाई है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुल 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ खेलकर इस सीजन में अपनी टीम को टॉप पर पहुंचाया है. अनकैप्ड खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी के लिए धमाल मचाया है.
6 uncapped Indians, still qualified at the top of the table. Imagine the hype if a MS Dhoni, Rohit Sharma, Virat Kohli or Gautam Gambhir had done this.
Shreyas Iyer deserves more hype man. pic.twitter.com/TxKqFmtnKJ---Advertisement---— Sergio (@SergioCSKK) May 27, 2025
अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ चमकी पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स टीम को बहुत कम लोग ही टॉप 2 में मान रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी को चौंका दिया. पंजाब किंग्स टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अनकैप्ड प्लेयर हैं. जिसमें प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है. दोनों ही खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मध्यक्रम में भी नेहाल वढेरा और शशांक सिंह भी अनकैप्ड ही है. इन दोनों खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट ने लगातार मौका दिया है. जिसका फायदा उठाकर इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी जगह प्लेइंग 11 में पक्की की बल्कि टीम को भी क्वालीफायर 1 में एंट्री दिलाई. बल्लेबाजी में मैनेजमेंट ने युवा भारतीय खिलाड़ियों पर ही निवेश किया है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को नहीं मिली KKR में इज्जत? पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल
गेंदबाजी में भी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट को भरोसा
पंजाब किंग्स टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी गेंदबाज अर्शदीप सिंह ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं. जो भारतीय टीम के लिए खेले हुए हैं. गेंदबाजी में भी हरप्रीत बरार और विजय कुमार वैशाख ऐसे हैं, जो भारतीय टीम का कभी हिस्सा नहीं बने हैं. उसके बाद भी ये खिलाड़ी पंजाब टीम के लिए धमाल मचा रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों पर नजर डाले तो कप्तान श्रेयस अय्यर का कद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. अय्यर ने इससे पहले बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को भी आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रह गया था अनसोल्ड, अब बना सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज