IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन 18 में प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा है. सीएसके की टीम 6 मैच में से सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ तो टीम एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद विश्व कप विनर खिलाड़ी को बहुत गुस्सा आया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को पृथ्वी शॉ जैसे अनसोल्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को बोला है.
One of CSK's worst defeats ever. Powerplay batting looked like a rehearsal for a test match. Whole XI feels like it's running on nostalgia. Time to think out of the box, why not try isome unsold players like Prithvi Shaw at this point? Would you try it? , even chaos is a…
---Advertisement---— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) April 11, 2025
CSK की हार पर भड़का दिग्गज
केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 59 गेंद पहले 8 विकेट से मैच हार गई. जिसके बाद विश्व कप विनर खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत को बड़ा गुस्सा आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना करते हुए कहा, ‘CSK की अब तक की सबसे बुरी हार. पावरप्ले बैटिंग टेस्ट मैच की रिहर्सल की तरह लग रही थी. पूरी 11 को ऐसा लग रहा है कि वे पुरानी यादों में खोई हुई हैं. समय आ गया है कि हम कुछ अलग सोचें, क्यों न इस समय पृथ्वी शॉ जैसे कुछ अनसोल्ड खिलाड़ियों को आजमाया जाए? क्या आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे? रणनीति में भी अराजकता है?’
ये भी पढ़ें: PSL 2025: कराची किंग्स का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
मुश्किल में है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
सीजन ओपनर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद से ही टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. टीम 5 मैच में से 3 मैच तो अपने घरेलू मैदान पर हारी है. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के लिए आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बचे हुए 8 मैच में से 7 मैच प्लेऑफ में जाने के लिए जीतने होंगे. वहीं इन 8 मैच में से सिर्फ 3 मैच ही अब अपने घरेलू मैदान पर खेलना है. सीएसके की टीम चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसी एक अनसोल्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिज़वान की PSL टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, लगाएगा चौकों-छक्कों की झड़ी!