---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: यशस्वी जायसवाल को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा- ‘सुधर जाओ, नहीं तो…’

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 107 रन निकले हैं.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. उनका फॉर्म राजस्थान टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. उनके बल्ले से अब तक सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और पांच मैचों में सिर्फ 107 रन बनाने के बाद उन पर सवाल उठने लगे हैं.

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने यशस्वी जायसवाल को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने जायसवाल पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें क्रिकेट को सीरियसली लेना चाहिए नहीं तो वह टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं.

---Advertisement---

जायसवाल को बासित अली की वार्निंग

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि साई सुदर्शन और प्रियांश आर्य जैसे प्लेयर बस एक मौके का इंतजार कर रहे हैं. अगर यशस्वी जायसवाल ने अब भी क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया, तो जल्दी ही इनमें से कोई उनकी जगह टीम इंडिया में ले सकता है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जायसवाल अब क्रिकेट को लेकर उतने सीरियस नहीं हैं, उनका पेट भर चुका है. ये मेरी खुली चेतावनी है. क्रिकेट आपको काफी रुला सकता है. पृथ्वी शॉ का हाल देख लो. क्रिकेट से प्यार करो और वो जुनून वापस लाओ जो पहले था. सुदर्शन हो या प्रियांश उन्हें केवल एक मौके की तलाश है और जैसे ही उन्हें वह मौका मिलेगा वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे.”

---Advertisement---

IPL में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में अब तक 57 मैच खेल हैं और 31.16 की औसत से 1714 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी जड़े. पिछले सीजन में भी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 435 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. हालांकि, इस साल उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है.

दूसरी तरफ साई सुदर्शन और प्रियांश आर्या जैसे अन्य युवा खिलाड़ी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या ने हाल ही में अपने चौथे मैच में ही शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, GT के सुदर्शन ने अब तक 5 मैचों में 273 रन बनाए है और वह ऑरेंज कैप की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें- LSG vs GT: ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में करेंगे बड़ा बदलाव, इंपैक्ट प्लेयर पर होगी नजर 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

European Cricket League
क्रिकेट

IPL के बीच T10 क्रिकेट में तहलका, Zain Naqvi ने 37 गेंदों में ठोके 160 रन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग में एक खिलाड़ी ने 26 गेंदों में शतक ठोककर सनसनी मचा दी.

View All Shorts