---Advertisement---

 
क्रिकेट

RJ Mahvash ने डेब्यू वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन्स, युवजेंद्र चहल ने किया ये पोस्ट

Yuzvendra Chahal: आरजे महवश की सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. महवश को उनके ओटीटी डेब्यू पर चहल के बधाई दी और खास पोस्ट किया.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है, जिसमें युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. वहीं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश ओटीटी पर प्यार पैसा प्रॉफिट नाम की वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी सीरीज रिलीज भी हो गई है, जिसमें महवश ने कई बोल्ड सीजन दिए हैं. इस खास मौके पर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महवश को बधाई दी चहल ने लिखा ‘बधाई हो आरजे महवश, मुझे तुम पर गर्व है.’ इस तरह चहल ने कथित गर्लफ्रेंड पर खुलेआम प्यार लुटाया है.

दरअसल, धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युवजेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं. महवश ने पहले ही स्पष्ट किया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनकी करीबी दोस्ती, फैंस का ध्यान खींच रही है. फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

---Advertisement---

महवश की वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ रिलीज

महवश की पहली वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ 7 मई 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई. प्यार पैसा प्रॉफिट’ में महवश ‘गरिमा’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस शो में उनके साथ मिहिर आहूजा और नील भूपालम भी हैं.

पंजाब किंग्स है फेवरेट टीम

महवश अक्सर चहल को उनके मैचों के दौरान चीयर करती नजर आती हैं.  हाल ही में एक वायरल वीडियो में जब पैपराजी ने महवश से उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में पूछा, तो उन्होंने ‘पंजाब किंग्स’ का नाम लिया था.

---Advertisement---

कौन हैं आरजे महवश?

आरजे महवश एक पॉपुलर यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस हैं. वो पिछले साल क्रिसमस पर युजवेंद्र चहल संग दिखी थीं तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. चहल और महवश की दोस्ती को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह सिर्फ दोस्ती है या उससे ज्यादा, हालांकि, इस सवाल का जवाब वही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीतीश राणा की जगह ये 19 साल का खिलाड़ी RR टीम में हुआ शामिल, SA20 में मचा चुका है धमाल

KKR vs CSK: धोनी ने IPL में लगाई अनोखी ‘सेंचुरी’, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.