---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: चहल का मजेदार कमबैक, एक्टिंग से उड़ाया पाकिस्तानी कप्तान का मजाक, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2025 सीजन के लिए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कैंप में पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. सभी खिलाड़ी अब अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो रहे हैं.

इसी बीच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कैंप में पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं.

---Advertisement---

चहल का एंटरटेनमेंट मोड ऑन!

युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन IPL में उनकी धाक हमेशा बनी रहती है. पिछले सीजन तक वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वो पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. चहल ने जैसे ही टीम के कैंप को जॉइन किया, उनकी मस्ती शुरू हो गई.

चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेट सेशन के दौरान मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान की फेमस लाइन “हां, यह दो है” को रीक्रिएट किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

---Advertisement---

IPL के जरिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे चहल

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार अगस्त 2023 में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. उसके बाद से वह या तो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं या फिर आईपीएल. IPL 2024 में चहल का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 15 पारियों में 18 विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

हालांकि, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया. अब जब उन्होंने दोनों सफेद गेंद फॉर्मेट में अपनी जगह खो दी है, तो चहल के पास खुद को साबित करने का आईपीएल 2025 एक बड़ा मौका होगा. उनका आखिरी टीम इंडिया कॉल-अप T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- ‘Jasprit Bumrah का करियर हो सकता है खत्म’, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी चेतावनी!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts