IPL 2026: रवींद्र जडेजा के बाद इस 13 करोड़ी खिलाड़ी को भी रिलीज करेगी CSK, फ्रेंचाइजी के लिए चटकाए हैं 47 विकेट
IPL 2026: रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड करने के बाद सीएसके की टीम एक और स्टार खिलाड़ी को रिलीज करने का मन बना रही है. इस खिलाड़ी ने टीम के लिए 47 विकेट हासिल किए हैं और अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने के लिए तैयार है.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट सामने आने से पहले सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ी ट्रेड डील हो गई है. रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले में सीएसके में संजू सैमसन को शामिल कर लिया है. सीएसके की टीम इस डील के बाद एक और स्टार खिलाड़ी को रिलीज करने का मन बना रही है. ये खिलाड़ी बीते कुछ सालों में सीएसके का अहम हिस्सा रहा है और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 47 विकेट हासिल किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
In a late move, CSK have decided to release Sri Lankan fast bowler Matheesha Pathirana from their squad ahead of IPL 2026 https://t.co/rw5axak5wC pic.twitter.com/TdXoWzRJt6
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 15, 2025
CSK इस खिलाड़ी को करेगी रिलीज
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक सीएसके की टीम श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिलीज करने का मन बना लिया है. साल 2025 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनको 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए 12 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए थे. साल 2022 में सीएसके के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से अब तक वो टीम के लिए 47 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली
सीएसके से रिलीज होने के बाद मथीशा पथिराना 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए कई फ्रेंचाइजी उनके ऊपर पैसा लुटाती हुई नजर आ सकती हैं. इसके अलावा सीएसके की टीम भी दोबारा टारगेट कर सकती है. रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी उनको ऑक्शन में सस्ते दाम में खरीदने की कोशिश करेगी लेकिन इस बार टीम के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है.
आईपीएल में पथिराना का प्रदर्शन
मथीशा पथिराना ने आईपीएल में साल 2022 से खेलना शुरू किया था. अब तक वो केवल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने इस दौरान टीम के लिए खेले 32 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.61 का रहा है तो वहीं इकॉनमी भी 8.68 का रहा है.