IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की नई कप्तान की तलाश, संजू सैमसन के बाद रेस में ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे
IPL 2026: संजू सैमसन की ट्रेड की खबरें सामने आने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नई तलाश शुरू कर दी है. टीम को नए कप्तान की जरूरत है क्योंकि संजू ही बीते कई सालों से फ्रेंचाइजी के लिए ये काम कर रहे थे. कप्तानी की इस रेस में 2 बड़े नाम सामने आ रहे हैं.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए अभी से ही खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है. पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने वाले संजू सैमसन की ट्रेडिंग डील की खबरें जोरों पर हैं. डील फाइनल होते ही वो आगामी सीजन में किसी और टीम की जर्सी में नज़र आ सकते हैं. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा होता है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए नया कप्तान कौन होगा. फ्रेंचाइजी बाहर से किसी खिलाड़ी को इसके लिए चुनेगी या फिर टीम में मौजूद खिलाड़ियों में से ही किसी एक को कप्तानी का कार्यभार सौंपा जाएगा. फिलहाल, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस रेस में 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
🚨 JAISWAL OR JUREL FOR LEADERSHIP. 🚨
– Yashasvi Jaiswal and Dhruv Jurel emerged as front runners to lead Rajasthan Royals in IPL 2026. (TOI). pic.twitter.com/wH4BZCZDCp---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2025
कप्तानी की रेस में 2 नाम सबसे आगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार यशस्वी जायसवाल या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को कप्तानी सौंप सकती है. इन 2 खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे नजर आ रहे हैं. साल 2025 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने दोनों को ही रिटेल किया था. जायसवाल को 18 करोड़ तो वहीं जुरेल को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. इल रेस में पहले रियान पराग का नाम भी सामने आ रहा था और पिछले सीजन वो टीम की कप्तानी भी कर रहे थे लेकिन फिलहाल वो दौड़ में नजर नहीं आ रहे हैं.
जुरेल का पलड़ा ज्यादा भारी
इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि ध्रुव जुरेल इस रेस में जायसवाल को पीछे छोड़ सकते हैं. फ्रेंचाइजी के एक करीबी सोर्स ने बताया कि जुरेल की मल्टी-डाइमेंशनल क्वालिटी उनको एक बेहतर कप्तान के रूप में पेश करती हैं. विकेट के पीछे से वो गेम को अच्छा समझ सकते हैं. बीते कुछ समय में उन्होंने खुद को एक शानदार फिनिशर के तौर पर भी तैयार किया है. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए वो मैच को शानदार तरीके से चला भी सकते हैं.
साल 2023 में पहली बार ध्रुव जुरेल राजस्थान की टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने टीम के लिए अब तक खेले 42 मैचों की 35 पारियों में 28 से ज्यादा की औसत से 680 रन बनाए हैं.