IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे 16 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी, इस धुरंधर पर फ्रेंचाइजियां लुटा सकती हैं करोड़ों रुपये
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 247 भारतीय और 112 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें 16 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां अभी से ही जोरों-शोरों पर है. आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुछ बड़े नाम भी रिलीज हुए हैं, जिन्हें उनकी टीमें कई सीजन से अपने साथ रखती आई थीं.
वहीं, BCCI ने भी प्लेयर ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार नीलामी में कुल 359 प्लेयर्स पर बोली लगने वाली है, जिसमें 16 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें से एक भारतीय खिलाड़ी पर ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा लुटा सकती हैं.
ऑक्शन में उतरेंगे ये 16 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 359 को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, सभी 10 टीमों को मिलकर 77 स्लॉट भरने हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस बार कुल 16 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे, जिसमें दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, आकाश दीप, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, चेतन साकरिया, कुलदीप सेन, उमेश यादव, नवदीप सैनी और संदीप वारियर का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों ने किसी न किसी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया है, इसलिए ऑक्शन में इन पर टीमों की खास नजर रहने वाली है.
इस खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली
ऑक्शन में उतरने वाले भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा 25 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की हो रही है. बिश्नोई भारत के लिए वनडे और T20 दोनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वह पिछले चार सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास रहा, इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.
बिश्नोई ने इस बार 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम ऑक्शन में डाला है. ऑक्शन में उनपर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी और उनपर करोड़ों की बोली लग सकती हैं.