---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइज में कितने खिलाड़ियों को मिली जगह? भारत के केवल 2 नाम शामिल

IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों का दम देखने को मिल सकता है. फ्रेंचाइजी करोड़ों की बोली लगाती हुई नजर आएंगी. ऐसे में ये जान लेना बेहद जरूरी है कि 2 करोड़ के बेस प्राइस में कितने खिलाड़ियों को जगह मिली है और इसमें कितने भारतीयों का नाम है.

IPL 2026 Auction players with 2 Crore base price
IPL 2026 Auction players with 2 Crore base price

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का रोमांच एक बार फिर से हर किसी में दिखने लगा है. 16 दिसंबर को आबु धाबी में आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस बार के ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने नाम दिया था लेकिन सिर्फ 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी खिलाड़ी अलग-अलग बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरेंगे. सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ का है तो वहीं सबसे कम बेस प्राइस 30 लाख का है. 2 करोड़ के बेस प्राइज में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाई है. इस लिस्ट में महज 2 भारतीय क्रिकेटर के नाम हैं. 

2 करोड़ के बेस प्राइज में कितने खिलाड़ी?

आबु धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में इस बार 40 खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस में रहने वाले हैं. भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ही 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले हैं. इनके अलावा 38 खिलाड़ी विदेशी हैं जो कि इस बेस प्राइस के लिए रजिस्टर हुए हैं. 2 करोड़ के बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगना ही 2 करोड़ से शुरू होगी. वेंकटेश अय्यर को पिछले साल 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नजर नहीं आया.

विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा

मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली थी और अब साल 2026 में हो रहे मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर पैसा बरसता हुआ नजर आ सकता है. जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में बिक नहीं पाए थे या जिनको फ्रेंचाइजी की तरफ से रिलीज कर दिया गया है, वो इस बार सभी के निशाने पर होंगे. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर हर किसी की नजरें रहेंगी.

---Advertisement---

किस देश के कितने खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस में?

देशखिलाड़ियों के नाम
भारतरवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर
अफगानिस्तानमुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक
ऑस्ट्रेलियासीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ
बांग्लादेशमुस्तफिजुर रहमान
इंग्लैंडगस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ
न्यूजीलैंडफिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विलियम ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र
साउथ अफ्रीकागेराल्ड कोएत्जी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी
श्रीलंकावानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महेश थीकशाना
वेस्ट इंडीजजेसन होल्डर, शे होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ

ये भी पढ़िए- गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के वायरल वीडियो पर भड़के हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर खुलेआम निकाली भड़ास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.