IPL 2026 ऑक्शन में अचानक एक और स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, SMAT में उड़ाया था गर्दा
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने जा रहा है. इस नीलामी से ठीक एक दिन पहले एक और स्टार भारतीय बल्लेबाज का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन किया था.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इस नीलामी में सभी 10 टीमों को मिलकर कुल 77 स्लॉट भरने हैं, जिसके लिए कुल 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई थी. वहीं, अब ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले इस लिस्ट में एक और स्टार खिलाड़ी का नाम जोड़ा गया है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन हैं. ईश्वरन ने हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद फ्रेंचाइजियों के रिक्वेस्ट पर उन्हें लिस्ट में शामिल किया गया है.
IPL ऑक्शन में उतरेंगे अभिमन्यु ईश्वरन!
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का नाम खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा गया है. रेड बॉल क्रिकेट में सालों से शानदार प्रदर्शन करने वाले ईश्वरन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचाया है. जिसके बाद फ्रेंचाइजियों ने उनका नाम आगे बढ़ाया है.
हालांकि, ईश्वरन ने इससे पहले भी अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस पर रजिस्टर करवाया था. लेकिन बाद में BCCI ने जिन 350 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया, उसमें उनका नाम गायब रहा. यानी अब उनका नाम ऑक्शन के लिए दोबारा फाइनल लिस्ट में जोड़ा गया है. ऐसे में ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
🚨 Auction Update 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 14, 2025
Abhimanyu Easwaran’s name is understood to have been forwarded by a franchise and added to the auction list.
He has never featured in the IPL. pic.twitter.com/BJVDcIC8sr
SMAT 2025 में किया था बड़ा धमाका
अभिमन्यु ईश्वरन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 7 पारियों में 44 से ज्यादा की औसत से कुल 266 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 27 चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी जड़ा और नाबाद 130 रनों की पारी खेली. वहीं, एक पारी में उन्होंने 58 रन भी बनाए थे. ईश्वरन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 41 मैचों में कुल 1242 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा का रहा है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में दो शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं. बता दें कि, 30 साल ईश्वरन को को रेड बॉल क्रिकेट का स्पेशलिस्ट प्लेयर माना जाता है. हालांकि, उन्होंने अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला है. अगर इस नीलामी में उनकी किस्मत चकती है तो वह आईपीएल में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.