IPL 2026 Auction: नवंबर में रिटेंशन, दिसंबर में ऑक्शन! नोट कर लीजिए नीलामी की तारीख
IPL 2026 Auction: आईपीएल के अगले संस्करण के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में रिटेंशन तो वहीं दिसंबर के महीने में मिनी ऑक्शन की बात सामने आ रही है. इसी के साथ इस बार कुछ टीमों में बड़े बदलाव होते हुए नजर आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिसंबर में किस तारीख को ऑक्शन हो सकता है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए पर्दे के पीछे से तैयारियों शुरू हो चुकी हैं और अधिकारियों ने मीटिंग का दौर शुरू कर दिया है. एक बार फिर से आईपीएल शुरू होने से पहले हर खिलाड़ी के पास नई टीम में शामिल होने का मौका होगा, तो वहीं फ्रेंचाइजी पिछले साल के प्रदर्शन को आधार बनाते हुए कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी करेंगी.
साल 2026 में होने वाले 19वें संस्करण के लिए ऑक्शन की तारीख सामने आ रही है तो वहीं फ्रेंचाइजी किस तारीख तक खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं ये जानकारी भी सामने आ चुकी है.
🚨 𝐈𝐏𝐋 𝐀𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 to be held around December 13-15. November 15 is set to be the deadline for 𝐫𝐞𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 pic.twitter.com/ljZyewTtU5
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 10, 2025
13-15 दिसंबर में होगा मिनी ऑक्शन
साल 2025 में हुए मेगा ऑक्शन के बाद अब मिनी ऑक्शन की बारी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के के दूसरे और तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है. 13-15 दिसंबर के बीच मिनी ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने बीसीसीआई से बात करने के बाद इस तारीखों का खुलासा किया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
फ्रेंचाइजी कब तक कर पाएंगे खिलाड़ियों को रिटेन
हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंचाइजी टीम में कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे तो नहीं कुछ खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिहाज से रिलीज भी करेंगे. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर बताई जा रही है. फ्रेंचाइजी को इस तारीख तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम देने होंगे. इस बार सभी टीमों में ज्यादा बदलाव की खबर नहीं हैं. हालांकि, पिछले सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की टीमों में बड़े बदलाव होते दिक सकते हैं.
कहां होगा इस बार का ऑक्शन?
साल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था और इससे पहले साल 2023 का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया था. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार होने वाला मिनी ऑक्शन भारत में ही होने की संभावना है.