IPL 2026 ऑक्शन से पहले BCCI ने 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों को किया बाहर, अब सिर्फ इतने प्लेयर्स पर लगेगी बोली
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इससे पहले BCCI ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड 1355 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारी कटौती किया है. अब नीलामी में सिर्फ 350 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. फाइनल लिस्ट में कई नए नामों का भी जोड़ा गया है.
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस बार सभी 10 टीमें कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. इसी बीच IPL 2026 ऑक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 1355 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन अब BCCI ने इस लिस्ट में से 1000 से ज्यादा प्लेयर्स को बाहर कर सिर्फ 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की है. इसके अलावा, कई नए नामों को शामिल किया गया है.
IPL 2026 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 350 प्लेयर्स
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट को घटाकर 350 कर दिया है. वहीं, शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले 35 नए नाम को नीलामी के लिए इस लिस्ट में जोड़ा भी गया है. इसमें सबसे बड़ा नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का है. डी कॉक का नाम शुरू में बोर्ड की लिस्ट में था ही नहीं, लेकिन एक फ्रेंचाइजी की सिफारिश पर उन्हें ऑक्शन में शामिल कर लिया गया.
डी कॉक विकेटकीपर-बल्लेबाजों के तीसरे सेट में रखे गए हैं. 33 साल के डी कॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ तीसरे ODI में ताबड़तोड़ शतक जड़ा और इसी फॉर्म ने उन्हें IPL में भी वापसी का फैसला करने पर मजबूर किया. इस बार उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है, जबकि पिछली मेगा ऑक्शन में ये 2 करोड़ था. KKR ने उन्हें पिछली बार खरीदा था लेकिन खराब सीजन के बाद रिलीज कर दिया.
ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली
फाइनल लिस्ट में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी भी हैं, जिसमें ट्रेवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और दुनिथ वेल्लालगे का नाम शामलि है. BCCI के मुताबिक, ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी. यह क्रम पहले बल्लेबाजों से शुरू होगा, इसके बाद ऑलराउंडर और फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज, उसके बाद तेज गेंदबाज और अंत में स्पिनर होंगे. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी.
पहले सेट में इन खिलाड़ियों का नाम
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए पहले सेट में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन हैं और उनके साथ डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और डेविड मिलर भी शामिल हैं. वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडरों के दूसरे सेट में रखे गए हैं. इस बार भी ऑक्शन में एक्सेलरेटेड राउंड होगा, जो खिलाड़ी नंबर 70 के बाद शुरू होगा.
70वां नाम अफगानिस्तान के वहिदुल्लाह जादरान का है. पहले एक्सेलरेटेड राउंड में 71 से 350 तक के सभी खिलाड़ी आएंगे. उसके बाद टीमों को मौका मिलेगा कि वे उन खिलाड़ियों के नाम भेजें, जिन्हें वो दोबारा ऑक्शन टेबल पर देखना चाहती हैं.
फाइनल लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
फाइनल लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के अरब गुल, इंग्लैंड के माइल्स हैमंड और डैन लेटिगन, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, कॉनर एजथरहूजेन, जॉर्ज लिंडे और बायांडा माजोला, श्रीलंका के मैथ्यू, फर्नांडो, परेरा और वेल्लालगे और वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्टे शामिल हैं.
भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भी काफी लंबी है, जिसमें सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पराख, रोशन वाघसारे और कई नाम शामिल किए गए हैं.