---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 Auction: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन? जानें खाली स्लॉट, पर्स और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 सीजन के लिए नीलामी का आयोजन होने वाला है, जिसमें कुल 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. यहां जानिए ऑक्शन के वेन्यू, टाइमिंग, पर्स, स्लॉट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction All Details: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2026 की नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने जा रही है. इस मिनी ऑक्शन में कुल 351 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन टेबल पर आएगा, लेकिन इनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है.

सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स बाकी है, जिससे टीमों को 77 खाली स्लॉट्स भरने हैं. इस बार नीलामी में कई ऐसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजियां करोड़ों की बोली लगा सकती हैं. कम स्लॉट्स और ज्यादा खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते यह मिनी ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है.

---Advertisement---

IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे कुल 351 प्लेयर्स

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए दुनिया भर के कुल 1390 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था. इसके बाद BCCI ने फ्रेंचाइजियों के इंटरेस्ट को देखते हुए कुल 350 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया. हालांकि, ऑक्शन लिस्ट में करीब 35 नए खिलाड़ियों के नाम जोड़े गए हैं. वहीं, फ्रेंचाइजियों की मांग पर ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

यानी इस मिनी ऑक्शन में कुल 351 खिलाड़ी उतरेंगे, जिसमें 16 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी, 96 विदेशी कैप्ड प्लेयर्स के साथ-साथ 225 भारतीय अनकैप्ड और 14 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी ऑक्शनर मलिका सागर होंगी.

---Advertisement---

किस टीम के पास कितना पर्स और कितने स्लॉट खाली?

IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज्यादा पर्स है. सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली KKR करीब 64.30 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.40 करोड़ रुपये पर्स मौजूद हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये का सबसे कम बजट है. इसके अलावा, RCB, RR, PBKS और GT के पास 11 से 17 करोड़ रुपये के बीच की रकम है, जबकि DC, LSG और SRH के पर्स में 21 से 26 करोड़ रुपये तक बचे हुए हैं.

वहीं, केकेआर टीम में कुल 13 खिलाड़ियों की जगह बची हुई है, क्योंकि KKR ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे कम खाली स्लॉट हैं. पिछली सीजन की रनर-अप टीम ने 21 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है, जिससे अब सिर्फ 4 जगहें ही खाली हैं. वहीं, मुंबई और गुजरात के पास 5-5 खिलाड़ियों की जगह बची हुई है. नियमों के मुताबिक, हर टीम में 22 से 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड हो सकता है.

टीमकुल खाली स्लॉटविदेशी स्लॉटपर्स में मौजूद बैलेंस (रुपये)
KKR13664.3 करोड़
CSK9443.40 करोड़
MI512.75 करोड़
RCB8216.40 करोड़
PBKS4211.50 करोड़
DC8521.8 करोड़
SRH10225.50 करोड़
RR9116.05 करोड़
GT5412.9 करोड़
LSG6422.95 करोड़

किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी?

बेस प्राइसखिलाड़ियों की संख्या
2.00 करोड़ रुपये40
1.50 करोड़ रुपये9
1.25 करोड़ रुपये4
1.00 करोड़ रुपये17
75 लाख रुपये42
50 लाख रुपये4
40 लाख रुपये7
30 लाख रुपये227

कहां देख पाएंगे लाइव?

IPL 2026 मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. ऑक्शन का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. वहीं, फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ashes 2025: लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.