---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 Auction: कब और कहां देख पाएंगे ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें कितने बजे शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी?

IPL 2026 Auction Live Streaming: आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए हर किसी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं. ऐसे में आइए आपको भी बताते हैं कि इस बार के ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर होगी और इसके लिए क्या समय निर्धारित किया गया है.

IPL 2026 Auction Live Streaming
IPL 2026 Auction Live Streaming

IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी ऑक्शन भारत में नहीं हो रहा है. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के लिए जेद्दाह को चुना गया था तो इस बार मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने जा रहा है. ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया लेकिन बोर्ड की तरफ से महज 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 10 फ्रेंचाइजी इन 350 खिलाड़ियों के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस बार के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतर रही है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कब से होगा और फैंस इसे कहां देख पाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल्स…

कहां होगी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?

आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की नीलामी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर इसको देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिओ हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल करना होगा. अबू धाबी के लोकल समय के अनुसार ऑक्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा तो वहीं भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरुआत 2.30 बजे से होगी. 

किस टीम के पास कितना पर्स?

इस बार के ऑक्शन के लिए 40 खिलाड़ियों को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है. इस लिस्ट में केवल 2 भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर को जगह मिली है. इस बार के ऑक्शन में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी होंगे जिनके पीछे फ्रेंचाइजी पैसा लुटाती हुई नजर आएंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस बार सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है तो वहीं सीएसके का नाम दूसरे नंबर पर है. केकेआर 64.3 करोड़ तो वहीं सीएसके 43.4 करोड़ के साथ उतरेगी. 

---Advertisement---

कोलकाता नाइट राइडर्स- 64.3 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़

गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़

लखनऊ सुपरजाइंट्स – 22.95 करोड़

मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़

पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़

राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद – 24.5 करोड़

ये भी पढ़िए- IND vs SA: पहले टी20 में बने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक-बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.