---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 से पहले KKR को लगा झटका, BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के दिए निर्देश

Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब वह आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिज़ुर को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है.

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

BCCI Asks KKR to Release Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) विवादों में घिरी हुई है. केकेआर ने हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की टीम की जमकर आलोचना हो रही है.

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह मामला और भी गरमा गया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2026 से पहले KKR को बड़ा निर्देश दिया है. बोर्ड ने फ्रेंचाइजी से मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है. बीसीसीआई के सचिव देवाजीत सैकिया ने खुद यह जानकारी दी है.

---Advertisement---

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान

30 साल के मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बिकने वाले एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी वजह से फैंस केकेआर टीम से काफी नाराज दिखे. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों की खबरों के बीच यह मामला तुल पकड़ लिया. फैंस ने टीम के मालिक शाहरुख खान से भी मुस्तफिजुर को रिलीज करने की मांग की थी.

वहीं, अब इस मामले पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने केकेआर को साफ निर्देश दे दिए हैं कि मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया जाए और उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की तलाश की जाए.

---Advertisement---

देवजीत सैकिया ने क्या कहा?

ANI के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार (3 जनवरी) को बताया कि, “मौजूदा हालात को देखते हुए BCCI ने केकेआर को साफ निर्देश दिया है कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज किया जाए. बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगर केकेआर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो बोर्ड उन्हें विकल्प उपलब्ध कराएगा.”

इस पूरे विवाद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वे इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन इसे राजनीति नहीं बल्कि क्रिकेट के नजरिए से देख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट रिश्ते अच्छे हैं और बीसीबी हमेशा खेल को आगे बढ़ाने में विश्वास रखता है. मुस्तफिजुर इस वक्त केकेआर में इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं.

KKR के लिए बड़ा झटका

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के 8 सीजन में खेल चुके हैं और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम आईपीएल में 60 मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं. मुस्तफिजुर का बाहर जाना केकेआर के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. अब केकेआर की नजर नीलामी में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों या किसी विदेशी तेज गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने पर होगी.

ये भी पढ़ें- IND U19 vs SA U19 Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी फिर दिखेंगे एक्शन में, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.