---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 ऑक्शन में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कैसे बन गए बल्लेबाज? ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खुद बताई इनसाइड स्टोरी

IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए खुद को बल्लेबाजों की कैटेगरी में रजिस्टर करवाया है, जिसने सबको चौंका दिया था. हालांकि, अब ग्रीन ने खुलासा किया है कि यह उनके मैनेजर की गलती थी.

Cameron Green
Cameron Green

IPL 2026 Auction, Cameron Green: आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से सभी 10 टीमों को मिलकर 77 स्लॉट भरने हैं. इस बार 40 प्लेयर्स ने अपना नाम 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया है, जिसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का है.

ग्रीन बतौर बल्लेबाज इस नीलामी में उतरेंगे. हालांकि, ग्रीन ने कहा है कि वह लीग में सिर्फ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि ऑलराउंडर के रूप में ही खेलेंगे. वहीं, ग्रीन ने ऑक्शन के लिए खुद को बल्लेबाज की कैटेगरी में रजिस्टर करवाने के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है.

---Advertisement---

ग्रीन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने IPL 2026 ऑक्शन के लिए खुद को ऑलराउंडर के बजाय बल्लेबाज की कैटेगरी में रजिस्टर करवा है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं. हालांकि, अब पता चला कि यह उनके मैनेजर की गलती थी. ग्रीन ने नीलामी के लिए खुद को बल्लेबाज के रूप में नाम दर्ज किए जाने की गलती के लिए अपने मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है.

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन ने कहा, “मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं. मुझे नहीं पता कि मेरा मैनेजर इसे सुनकर खुश होगा या नहीं, लेकिन इस बार गलती उनके तरफ से हुई है. उन्होंने ‘बल्लेबाज’ कहने का इरादा नहीं किया था. मुझे लगता है उन्होंने गलत बॉक्स चुन लिया. यह सब कैसे हुआ, यह मजेदार तो है, लेकिन वास्तव में यह उनकी तरफ की गलती थी.”

---Advertisement---

ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली

कैमरून ग्रीन पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में आरसीबी के लिए खेला था. आईपीएल 2025 में पीठ की चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2026 में वह सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं.

ग्रीन अपनी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में ऑक्शन में उनके लिए बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ा दांव लगा सकती हैं.

आईपीएल 2025 में ग्रीन का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए 452 रन बनाए थे, जिसमें 47 गेंदों का नाबाद शतक भी शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने सीजन में कुल 6 विकेट भी लिए. इससे पहले 2024 सीजन में आरसीबी के लिए उन्होंने खेले 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए. ग्रीन ने साल 2023 में IPL में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 29 मैच खेले हैं और कुल 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा, IPL में उनके नाम 16 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: संजू की वापसी से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.