IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को बाहर करेगी CSK, रिपोर्ट में डेवोन कॉन्वे समेत इन खिलाड़ियों के नाम
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रही है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी इन 5 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने का प्लान कर रही है. यहां जानें कि लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर खबर सामने आ रही है कि इस सीजन का मिनी ऑक्शन दिसंबर के महीने में हो सकता है. इसी के साथ सभी फ्रेंचाइजी के लिए 15 नवंबर खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख बताई जा रही है. मिनी ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन में सबसे नीचे रहने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन कई बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने का प्लान बना रही है. कौन हैं ये 5 खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
🚨❗️ CSK are expected to release a number of players, including 𝐒𝐚𝐦 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐚𝐧 who they got for just INR 𝟐.𝟒𝟎 𝐂𝐫𝐨𝐫𝐞 in last year's mega auction pic.twitter.com/5pjOQOeP1D
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 10, 2025
इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना लगभग तय!
क्रिकबज की खबर के अनुसार सीएसके आईपीएल 2026 से पहले दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉन्वे को रिलीज करने का मन बना रही है. पिछले सीजन में टीम ने आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में शामिल किया था लेकिन उन्होंने हाल ही में आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
दीपक हुड्डा – दीपक हुड्डा को सीएसके ने पिछले सीजन के ऑक्शन में 1.70 करोड़ में टीम से शामिल किया था. उनका प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद ही खराब रहा था. टीम के लिए खेले 7 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने महज 31 रन ही बनाए थे. ऐसे में टीम इस सीजन उनको रिलीज कर सकती है.
विजय शंकर – टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑलराउंडर विजय शंकर को सीएसके ने 1.2 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था. उन्होंने टीम के लिए खेले 6 मैचों में महज 118 रन ही बनाए थे.
सैम करन – इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन एक समय पर सीएसके का अहम हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले सीजन वो फ्रेंचाइजी के साथ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पिछले सीजन खेले 5 मैचों में उन्होंने 114 रन बनाए थे तो वहीं केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए थे.
राहुल त्रिपाठी – राहुल त्रिपाठी को पिछले सीजन से पहले सीएसके ने टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2025 में उन्होंने टीम के लिए खेले 5 मैचों में 55 रन ही बनाए थे.
डेवोन कॉन्वे – न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे साल 2022 से सीएसके का हिस्सा बने हुए हैं और टीम के लिए साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि, पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने खेले 6 मैचों में 156 रन बनाए थे.