IPL 2026: 12 स्टार खिलाड़ियों की CSK से हुई छुट्टी, इतने करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी फ्रेंचाइजी
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. इस बार टीम मिनी ऑक्शन में कितने करोड़ के पर्स के साथ उतरने वाली है. आइए आपको भी बताते हैं.
IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर सीएसके की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस बार 12 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. इससे पहले फ्रेंचाइजी ने राजस्थान के साथ ट्रेड डील की थी, जिसके तहत संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा और सैम करन को टीम ने पहले ही ट्रेड कर राजस्थान में भेज दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और कितने करोड़ के पर्स के साथ फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन में उतरेंगे.
For all the yellovely memories.💛
Thank you, Super Kings!🦁#WhistlePodu pic.twitter.com/DqJ2zguoLy---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2025
CSK ने इन खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज
आईपीएल 2025 का सीजन खराब होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टीम में कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. इसी के तहत फ्रेंचाइजी ने राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, सैम करन, दीपक हूडा, विजय शंकर, शेख राशीद, रवींद्र जडेजा, कमलेश नागरकोटी और मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है.
43.4 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी फ्रेंचाइजी
आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने जा रहा है. इस बार सीएसके की टीम 43.4 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने जा रही है. टीम के निशाने पर पर ऑक्शन में उतरने वाले कई खिलाड़ी होंगे. पिछले ऑक्शन की गलतियों को सुधारते हुए टीम इस बार उन गलतियों से बचती हुई नजर आएगी.
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष माथरे, डेवॉल्ड ब्रेविस, एम.एस. धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड इन), शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुर्जनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी