IPL 2026: इतने करोड़ का पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी CSK, ये खिलाड़ी होंगे रिलीज, फ्रेंचाइजी का ऑक्शन प्लान आया सामने
IPL 2026: आईपीएल के अगले सीजन से पहले सीएसके की टीम इस बार स्क्वाड में बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रही है. इस बार फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना रही है ताकी ऑक्शन में बड़े पर्स के साथ उतरा जा सके. कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज आइए जानते हैं.
IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन से पहले एक बार फिर से खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के बीच बाजार गर्म नजर आ रहा है. सभी फ्रेंचाइजी अपनी पिछली गलतियों को सुधारने के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने पर ध्यान दे रही हैं. पिछले सीजन में प्वाइंट्स टेबल में बॉटम पर रहने वाली सीएसके की टीम भी इस बार ऑक्शन से पहले स्क्वाड में बड़े बदलाव कर रही है. फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक टीम इस बार ऑक्शन में 30 करोड़ के पर्स के साथ उर सकती है. ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टारगेट कर सकती है और किन खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज करने का पक्का मन बना लिया है आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 BIG UPDATES ON CSK 🚨 (Espn Cricinfo).
– CSK likely to go into auction with around 30 Crores.
– Rachin & Conway likely to be released.
– A lot of Indian batters will be released.
– Pathirana likely to stay in CSK.
– Many teams showed interest on Nathan Ellis but CSK rejected. pic.twitter.com/9P7lLciSaE---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 13, 2025
ये खिलाड़ी हो सकते हैं CSK से रिलीज
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार सीएसके की टीम इस बार रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे को रिलीज करने का मन बना रही है. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम ने पिछले ऑक्शन में खरीदा था. कॉन्वे 6.25 करोड़ में टीम में शामिल हुए थे तो वहीं रचिन को 4 करोड़ रुपये दिए गए थे.
इसी के साथ कई भारतीय बल्लेबाजों को भी टीम रिलीज करने का मन बना रही है. इस लिस्ट में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है. पिछले सीजन में टीम ने इस सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था लेकिन कोई भी खिलाड़ी मैच विनर नहीं बन पाया.
पथिराना को रिटेन करेगी CSK
सीएसके की टीम श्रीलंका के बेबी मलिंगा यानी कि मथीशा पथिराना को रिटेन करने के मूड में है. उन्होंने टीम के लिए लगातार सीजन दर सीजन कमाल की गेंदबाजी की है. 22 साल के युवा तेज गेंदबाज पथिराना साल 2022 में टीम से जुड़े थे. पिछले सीजन भी उन्होंने टीम के लिए 13 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके अलावा फ्रेंचाइजी रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. सामसन के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइजी इस बार ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करने की कोशिश करेगी.