IPL 2026: DC, RR और LSG की रिटेंशन लिस्ट हुई जारी, जानें फ्रेंचाइजी ने किस-किस खिलाड़ी को किया रिलीज
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली, राजस्थान और लखनऊ की टीम में कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार टीमों की तरफ से कई बड़े नामी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इन टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो वहीं किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से भी सूची बीसीसीआई को सौंप दी गई है. इन तीनों टीमों के लिए ही पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में इस बार टीमों की तरफ से कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया गया है. मिनी ऑक्शन में ये सभी फ्रेंचाइजी कितने बड़े पर्स के साथ उतर रही हैं और किन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है आइए आपको भी बताते हैं.
फाफ डु प्लेसिस को DC ने किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस सीजन कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम इस बार नए कप्तान के साथ भी नजर आ सकती है. पिछले सीजन में टीम के लिए अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे थे. टीम ने इस बार फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, डोनोवान फरेरा (ट्रेड), सेदिकुल्लाह अटल, मानवंथ कुमार, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
Your Tigers are ready to roar again in 2026 🐅❤️🔥 pic.twitter.com/bYpLYf0Ayz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2025
DC ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, डी चमीरा और नीतीश राणा (ट्रेड इन).
बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी RR
राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था. टीम ने खेले 14 मैचों में से केवल 4 मैचों में ही जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार टीम ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को सीएसके से ट्रेड किया है. इसके बदले में टीम से संजू सैमसन की विदाई भी हो गई है. मिनी ऑक्शन में टीम 16.05 करोड़ लेकर उतरेगी. RR ऑक्शन में इस बार 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें से एक खिलाड़ी विदेशी भी हो सकता है.
Goodbyes are never easy and this one’s no different. Thank you for everything you’ve given us, and for the unforgettable chapters you added to our Pink story 💗 pic.twitter.com/0jZMtb5G4Z
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
RR से रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
कुणाल सिंह राठौर, नीतीश राणा, संजू सैमसन (ट्रेड),वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा और कुमार कार्तिकेय.
RR में रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका और नांद्रे बर्गर
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए भी पिछला सीजन खराब ही रहा था. कप्तान पंत पूरी तरह से फ्लॉप थे और टीम के बाकी खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में इस बार टीम ने आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरकर, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), आकाश दीप, रवि बिश्नोई और शमार जोसेफ को रिलीज करने का फैसला किया है. इस बार के मिनी ऑक्शन में टीम 22.95 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी.
We've got our core for 2026 🩵
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 15, 2025
Next stop: The #TATAIPL Auction ⏳ pic.twitter.com/8i0gfdZxVD
LSG में रिटेन हुए खिलाड़ियों की सूची
अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रिज्के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड)