रवींद्र जडेजा की ट्रेड की खबरों के बीच सुरेश रैना का आया बड़ा बयान, CSK के लिए जारी की चेतावनी
IPL: रवींद्र जडेजा और संजू की ट्रेड डील की लगातार खबरें सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच में इसे लेकर बड़े स्तर पर बातचीत चल रही है. तो ऐसे में पूर्व सीएसके खिलाड़ी सुरेश रैना ने फ्रेंचाइजी के लिए इस डील को लेकर चेतावनी जारी की है.
IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले एक बार फिर से फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच ट्रेड डील की खबरें तेजी से चल रही है. सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान के साथ ही की थी लेकिन 2 साल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहने के बाद वो सीएसके के साथ जुड़ गए थे. ट्रेड की खबरों के बीच सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने फ्रेंचाइजी के लिए एक चेतावनी जारी की है.
🚨🟡🗣️ Suresh Raina –
Ravindra Jadeja should be retained again. He is a gun player for #CSK.
He has done really, really well for the team over the years. pic.twitter.com/VS51NzGEgl---Advertisement---— lndian Sports Netwrk (@IS_Netwrk) November 10, 2025
रैना ने जारी की CSK के लिए चेतावनी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीएसके और राजस्थान में रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की ट्रेड की खबरें लगातार चल रही हैं. इसी को लेकर अब स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए सुरेश रैना ने साफ शब्दों में सीएसके को एक मैसेज दिया है. उन्होंने कहा, “नूर अहमद को रिटेन करना चाहिए. वो एक मिस्ट्री गेंदबाज हैं. धोनी को रिटेन किया जाना चाहिए, वो इस साल खेल रहे हैं. गायकवाड़ टीम के कप्तान हैं तो उन्हें भी रिटेन करना होगा. इसी के साथ रवींद्र जडेजा को भी टीम में बनाए रखना होगा. वो सीएसके के लिए एक गन प्लेयर हैं. उन्होंने बीते सालों में टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो सर जडेजा को तो टीम में रहना ही होगा.”
जडेजा का CSK के लिए शानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में सीएसके को अपने करियर के कई साल दिए हैं. राजस्थान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले जडेजा साल 2012 में पहली बार सीएसके के साथ जुड़े थे. इसके बाद वो लगातार 4 साल टीम का हिस्सा रहे लेकिन फिर फ्रेंचाइजी पर 2 साल का बैन लगा और इस दौरान वो गुजरात के लिए खेले.
साल 2018 में वो एक बार फिर से धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा बने और आजतक वो टीम का अहम हिस्सा हैं. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम ने 5 बार खिताब पर कब्जा किया था. जडेजा ने टीम के लिए पिछले सीजन में 14 मैच खेले और 33 की औसत से 301 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए थे. आईपीएल में अब तक जडेजा 3 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं तो वहीं उनके नाम 170 विकेट भी हैं.