IPL 2026: स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मिनी ऑक्शन में नहीं दिया नाम, रिटायरमेंट की अटकलें तेज
IPL 2026: आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने खुद को इस बार के ऑक्शन में रजिस्टर नहीं करवाया है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब उनका नाम भी आईपीएल से रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार होने वाले है. पढ़िए पूरी खबर
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी में किया जा रहा है. 16 दिसंबर को इसकी तारीख सामने आ रही है. इस बार भी कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, इस बार के ऑक्शन से आईपीएल के कई दिग्गज खिलाड़ी नाम वापस ले चुके हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी सामने आ रहा है. सामने आ रही खबर के मुताबिक मैक्सवेल ने इस बार के मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है. आईपीएल फैंस के लिए ये एक चौंकाने वाली खबर है.
🚨1355 players have registered for the mini IPL auction, but one BIG NAME is missing: Glenn Maxwell 👀#IPL2026 #IPLAuction pic.twitter.com/etoxj9994K
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) December 2, 2025
क्या जल्द लेंगे आईपीएल से रिटायरमेंट?
मिनी ऑक्शन की रेस से बाहर होने के बाद हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब मैक्सवेल भी आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे. मैक्सवेल से पहले फाफ डु प्लेसिस ने भी इस बार आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया तो वहीं आंद्रे रसेल भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
मैक्सवेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद वो टी20 इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट भी ले सकते हैं.
4 टीमों के लिए खेल चुके हैं आईपीएल
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. इसके अगले ही सीजन में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 5 सीजन खेले हैं. आईपीएल में वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं और कई मौकों पर फ्रेंचाइजी को अकेले ही मैच जिताते हुए भी दिखे हैं. उन्होंने खेले 141 मैचों में 2819 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.88 का रहा है और स्ट्राइक रेट 155 का रहा है. पिछले सीजन में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे लेकिन प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था.