IPL 2026: LSG में हुई केन विलियमसन की एंट्री, आगामी सीजन के लिए मिली ये अहम भूमिका
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कई टीमों के बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले साल पंत को सबसे महंगे दाम में खरीदकर भी खराब प्रदर्शन करने वाली LSG की टीम भी बदलाव करती हुई दिख रही है. टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन की एंट्री हो रही है. वो किस भूमिका में नजर आएंगे आइए आपको भी बताते हैं.

IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर बड़े अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं. इस साल मिनी ऑक्शन की तारीख 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है तो वहीं फ्रेंचाइजी के लिए रिटेंशन लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख 15 नवंबर बताई जा रही है. इसी के साथ जिन टीमों का पिछले सीजन में प्रदर्शन खराब रहा था इस बार उनमें बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं. इसमें एक नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स का भी है.
सामने आ रही जानकारी के अनुसार आगामी सीजन के लिए केन विलियमसन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से जुड़ रहे हैं. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खास भूमिका के लिए चुनाव किया है. क्या है ये भूमिका और वो किस तरह से टीम के साथ जुड़ेंगे आइए जानते हैं.
🚨 KANE WILLIAMSON TO LUCKNOW SUPER GIANTS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
– Williamson will be the new Strategic Adviser of LSG in IPL 2026. [TOI]
Williamson was chosen by the LSG owner Dr Sanjiv Goenka. pic.twitter.com/QIdjF93Adn
LSG में दिखेगा केन विलियमसन का जादू
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन अब आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विलियमसन को आईपीएल 2026 के लिए फ्रेंचाइजी ने स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के तौर पर शामिल कर लिया है. जहीर खान की जगह इस बार उनको मौका दिया गया है. जहीर पिछले सीजन टीम के लिए मेंटोर की भूमिका में नजर आए थे. जानकारी के लिए बता दें कि विलिमसन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन खुद को न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर रखा है ताकि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ा सकें.
‘विलियमसन निभाएंगे अहम भूमिका’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ने कहा, “केन की स्ट्रेटेजिक क्वालिटी और लीडरशिप ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई थी. बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही रूप में उनके आंकड़े बेहद ही कमाल के हैं. लंदन में मैंने उनके साथ मीटिंग की थी, जिसके बाद वो हेड कोच जस्टिन लेंगर और ऋषभ पंत के साथ भी लंबे समय तक बैठे. अंत में फैसला हुआ कि वो हमारे लिए एक कमाल की पसंद हैं.”
कैसा रहा है विलियमसन का आईपीएल करियर?
केन विलियमसन का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. वो अब तक केवल 2 टीमों के साथ ही खेलते हुए दिखें हैं. साल 2015 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. इसके बाद लगातार 8 सालों तक वो टीम का हिस्सा रहे और साल 2023 में उन्होंने गुजरात की टीम चुनी. उन्होंने आईपीएल में खेले अब तक 79 मैचों की 77 पारियों में 2128 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.46 का रहा है और वो 18 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं.