---Advertisement---

 
क्रिकेट

KKR के मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों मचा बवाल? IPL 2026 में खेलने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

Mustafizur Rahman Controversy: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का असर आईपीएल तक पहुंच गया है. मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे. केकेआर ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसी वजह से टीम विवाद में फंस गई है.

Mustafizur Rahman and Shah Rukh Khan
Mustafizur Rahman and Shah Rukh Khan

IPL 2026, Mustafizur Rahman Controversy: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एक बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है. बांग्लादेश में चल रही हिंसा और हिंदुओं के साथ कथित दुर्व्यवहार की खबरों के बीच केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने का मामला तूल पकड़ गया है.

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस बढ़ते बवाल के बीच अब सवाल उठ रहा है कि क्या मुस्तफिजुर आईपीएल 2026 खेल पाएंगे या नहीं?

---Advertisement---

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों हुआ विवाद?

मुस्तफिजुर आईपीएल 2026 में खेलने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें KKR ने 9.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया है. वह ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, इसलिए फ्रेंचाइजी भी लोगों के निशाने पर आ गई. दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई थी, जिससे भारत में बांग्लादेश को लेकर गुस्सा भड़क गया.

कुछ लोगों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगाने की मांग शुरू कर दी. वहीं, विवाद तब और बढ़ गया जब कुछ धर्मगुरुओं और नेताओं ने केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दे दिए. देवकीनंदन ठाकुर और बीजेपी नेता संगीत सोम जैसे लोगों के बयानों ने आग में घी डालने का काम किया. इसके बाद यह मुद्दा और भी गरमा गया और अब सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इसपर बहस छिड़ी हुई है.

---Advertisement---

BCCI ने साफ किया रुख

वहीं, इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने स्थिति साफ कर दी है. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि “बोर्ड लगातार सरकार के संपर्क में है और फिलहाल बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर किसी तरह के बैन की कोई बात नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि मुस्तफिजुर आईपीएल 2026 में खेलेंगे और बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को वीजा भी मिल चुका है, हालांकि, पत्रकारों और फैंस को वीजा नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने वहां अपमानित महसूस किया’, PCB पर लगा बड़ा आरोप, पूर्व पाकिस्तानी कोच का सनसनीखेज खुलासा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.