IPL 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ेंगे केएल राहुल? लाइव इंटरव्यू में दिया बड़ा संकेत!
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले केएल राहुल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि राहुल आईपीएल के अगले सीजन से पहले दिल्ली की फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है और वीडियो में राहुल ने क्या कहा. यहां जानें
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. इस बार मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में 14 करोड़ रुपये की राशि में केएल राहुल को टीम में शामिल किया था. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. राहुल अब तक आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं और एक बार फिर से उन्होंने नई टीम में जाने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने मिनी ऑक्शन से पहले इसको लेकर क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं.
KL Rahul. 😂❤️ pic.twitter.com/F4rAhcxugy
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2025
दिल्ली कैपिटल्स छोड़ेंगे केएल राहुल?
केएल राहुल ने 2 स्लॉगर्स के साथ हुए ताजा इंटरव्यू में बैठे थे. इसी बीच आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की बात शुरू हुई तो हर किसी की जुबान पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच का नाम आया. इसके बाद मजाकिया अंदाज में केएल राहुल ने कहा, “मैं भी उनसे ज्यादा दूर नहीं हूं”. आपको बता दें एरोन फिंच आईपीएल में सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी से खेलने वाले खिलाड़ी हैं. फिंच अब तक 9 टीमों के लिए खेल चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार कप्तान में बदलाव हो सकता है लेकिन राहुल को फ्रेंचाइजी रिलीज करने की भूल नहीं करना चाहेगी. राहुल टीम के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ वो विकेटकीपिंग की पोजीशन भी पूरी करते हैं.
दिल्ली के लिए था कमाल का प्रदर्शन
केएल राहुल के पीछे मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी लगे थे लेकिन अंत में 14 करोड़ की राशि में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी. उन्होंने टीम के लिए पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और कई मैचों में जीत भी दिलाई थी. उन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए टीम के लिए 539 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब का था और औसत 54 के करीब का था. सीजन में उन्होंने 3 अर्धशतक तो वहीं एक ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा था.