IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर रिटेंशन से पहले हर किसी की नजरें बनी हुई थीं. केकेआर की टीम ने इस बार हर किसी को चौंकाते हुए टीम से कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक और आंद्रे रसेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. टीम इस बार मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतर रही है. पिछेल साल का मेगा ऑक्शन टीम के हित में नहीं गया था, ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी इसको लेकर खास तैयारी के उतर सकती है. ऑक्शन में टीम के पर्स में 64.3 करोड़ की राशि होगी, जिससे 13 खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश रहेगी. इसमें से 6 खिलाड़ी विदेशी भी हो सकते हैं.
KKR के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक
KKR से रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मयंक मार्कंडे (ट्रेड), चेतन सकारिया, एनरिच नॉर्त्जे, स्पेंसर जॉनसन
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…